कोरोना से ठीक हुए मरीजों में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स की समस्या काफी बढ़ गई है. सरदर्द उनमें से एक है.
नई दिल्ली. महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस न सिर्फ लोगों को संक्रमित कर रहा है बल्कि इससे उबरने वाले लोगों के शरीर के लगभग हर अंग में कुछ न कुछ परेशानी छोड़कर जा रहा है. फेफड़ों (Lungs) पर असर के बाद लांग कोविड (Long Covid) के रूप में शरीर के बाकी अंगों को नुकसान पहुंचा रहा कोरोना लोगों के दिमाग पर भी वार कर रहा है. भारत में कोविड से ठीक होने वाले लोगों में दिमाग और तंत्रिका (Brain and Neuro) संबंधी कई बीमारियां सामने आ रही हैं.
देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों में बड़ी संख्या में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स (Neurological Disorders) की समस्या सामने आ रही है. खास बात है कि कई डिसऑर्डर्स इतने सामान्य लक्षणों के साथ हैं कि ये पहचानना भी मुश्किल हो जाता है कि यह कोरोना के बाद पैदा हुआ डिसऑर्डर है. सरदर्द (Headache) इन्हीं में से एक है. विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर होने वाला सरदर्द एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हो सकता है.
ये भी पढ़ें. कोरोना से उबरकर वैक्सीन लगवाना है फायदेमंद, पहली डोज भी करेगी बूस्टर का काम
दिल्ली ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. मंजरी त्रिपाठी ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में बताया कि कोरोना आने के बाद विदेशों में न्यूरो संबंधी समस्याएं (Neurological Problems) सबसे पहले देखी गईं लेकिन अब भारत में भी कोरोना से उबरने वाले लोगों में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स के मामले काफी सामने आ रहे हैं.
ब्रेन फॉग (Brain Fog) के मामले सबसे ज्यादा
डॉ. मंजरी कहती हैं कि ब्रेन फॉग या मेमोरी फॉग के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं. जिसमें मरीज की याददाश्त कमजोर पड़ जाती है. उसे हिसाब-किताब लगाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसमें मरीज के दिमाग के प्रमुख फंक्शन जैसे सोचना, समझना और याद रखना डिस्टर्ब हो जाते हैं. इसके साथ ही हल्के दौरे पड़ने की भी समस्या पैदा हो जाती है. इसमें केंद्रीय तंत्रिका ठीक तरह से काम नहीं करती है. मानसिक थकान और दुविधा की स्थिति बनी रहती है. यह निर्णय लेने की क्षमता को भी प्रभावित कर देता है.
डॉ. मंजरी बताती हैं कि जब कोरोना हुआ था तो बाकी बीमारियों के मरीजों के लिए काम आने वाले बेड भी कोविड मरीजों के लिए लगा दिए गए थे लेकिन जैसे ही कोरोना कम हुआ है तो बड़ी संख्या में अन्य बीमारियों के मरीज सामने आ रहे हैं. जिनमें से न्यूरो की समस्याओं से जूझ रहे मरीज भी हैं. बहुत सारे मामलों में मरीज जिंदा भी नहीं बचे हैं. जबकि कुछ क्रिटिकल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brain, Corona effect, Corona Virus, Post covid