कोर्ट से दो बार डेथ वारंट जारी होने के बावजूद 'निर्भया' केस के चारों दोषियों की फांसी टल चुकी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में 'निर्भया' के दोषियों को नया डेथ वारंट (Death Warrant) जारी करने के मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी. तिहाड़ जेल प्रशासन ने पिछले हफ्ते कोर्ट में इस संबंध में याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने गुरुवार को मामले में दोषियों को शुक्रवार तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है.
बता दें कि 31 जनवरी को निचली अदालत ने चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी. अपनी याचिका में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि तीन दोषियों की दया याचिका को राष्ट्रपति खारिज कर चुके है.
Delhi's Patiala House Court to hear today, the plea of Tihar Jail authorities seeking issuance of fresh death warrants against the convicts of 2012 Delhi gang-rape case.Court had yesterday directed the convicts to file their response by today on the plea by Tihar Jail authorities pic.twitter.com/w2DIdVAlTR
— ANI (@ANI) February 7, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi gangrape, Delhi news, Nirbhaya, Patiala House Court, Tihar jail