नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में आज और कल मौसम गर्मी का कहर बरपेगा. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली और एनसीआर के लोगों को इस कहर से बचकर रहने के लिए कहा है. आईएमडी की ओर से 14 मई के लिए दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी और 15 मई के येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दोनों दिन हीट वेव चरम पर होगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
सूरज के सितम से बढ़ जाएगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार हीट वेव के कारण तापमान में और वृद्धि देखने को मिलेगी. इस सप्ताह की शुरुआत से ही गर्मी ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. ऐसे में शनिवार और रविवार को सामान्य से अधिक तापमान रहेगा और दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 14 मई पिछले दिनों के मुकाबले गर्म रह सकती है. आज सफदरगंज 42, नजफगढ़ 46.1, अयाननगर 44, नरेला 44, पालम 44, रिज 44 और पीतमपुरा में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. यानी शहर के नजफगढ़ और पीतमपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हो सकता है. वहीं, 15 मई को भी इसी तरह का मौसम रहेगा और तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
16 मई को पलट सकता है मौसम
आईएमडी के अनुसार 16 मई यानी सोमवार से दिल्ली के मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है. 16 मई को दिनभर बादल छाए रह सकत हैं और प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा 17 मई को भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 18, 19 और 20 मई को भी बादलों की लुका छिपी का दौर चल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi weather