पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि दिल्ली की सीमा पर कई अवरोधक लगाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी की ओर जा रहे सिरहौल बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर भारी जाम लगा है.
गुरुग्राम. सेना में भर्ती की केंद्र सरकारी की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ भारत बंद के आह्वान के बाद सोमवार को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात जाम लग गया. सरहौल बॉर्डर के पास एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं, क्योंकि दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले हर वाहन की जांच कर रही है. यह जाम सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे लगना शुरू हुआ और धीरे-धीरे बढ़ता चला गया.
पुलिस उपायुक्त (यातायात) रविंदर सिंह तोमर के अनुसार, स्थिति ‘‘नियंत्रण में’’ है और स्थानीय यातायात पुलिस इसे संभालने की कोशिश कर रही है. तोमर ने कहा, ‘‘सरहौल बॉर्डर के पास वाहनों की जांच की जा रही है, जिसके कारण जाम लग गया है. हम स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.’’
दिल्ली की सीमा पर लगाए गए ब्रेकर
पुलिस ने सोमवार सुबह एक परामर्श जारी कर कहा, ‘‘दिल्ली की सीमा पर कई अवरोधक लगाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी की ओर जा रहे सिरहौल बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर भारी जाम लगा है. यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों (महरौली-गुरुग्राम रोड, फरीदाबाद रोड, केएमपी आदि) का उपयोग करने का अनुरोध किया जाता है.’’ पुलिस ने भारी वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन भी किया है.
सभाओं पर लगाया गया प्रतिबंध
दिल्ली के पास गौतम बौद्ध नगर में पुलिस ने कहा कि बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है. लोगों से कहा गया है कि वे कानून-व्यवस्था को बाधित न करें. जो ऐसा करते पाए जाएंगे उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं फरीदाबाद में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि वे किसी भी अप्रिय घटना को टालने की कोशिश कर रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई है और कल 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को मैदान में उतारा जाएगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते 14 जून को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना का अनावरण किया था. इस योजना के तहत, साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के युवा पुरुषों और महिलाओं को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में मुख्य रूप से चार साल के अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaj ka news, Delhi gurugram, Gurugram news