नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रोजर जोसेफ अगर अपना फुल बॉडी हेल्थ चेकअप नहीं करवाते तो शायद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जकड़ में आकर जान जोखिम में डाल लेते. जी हां, करीब 1 लाख फोर्स वाली दिल्ली पुलिस में आज के पहले कभी कम्पलीट हेल्थ चेकअप कार्यक्रम नही हुआ था, पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पहली बार महकमे के 40 साल के उम्र से ज्यादा के जवानों और अधिकारियों के लिए पिछले दिसंबर में कम्पलीट हेल्थ चेकअप कार्यक्रम की शुरुआत करवाई.
इस हेल्थ चेकअप में तमाम पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और क्राइम ब्रांच में बतौर फोटोग्राफर तैनात आर रोजर जोसेफ, जिनकी उम्र 52 साल है और वह बेहद फीटनेस फ्रीक हैं, उन्हें पुलिस महकमे का सबसे फिट कर्मचारी माना जाता है. जोसेफ ने भी इस कार्यक्रम में अपना कम्पलीट बॉडी हेल्थ चेकअप करवाया, लेकिन रिपोर्ट सामने आई तो 6 फिट 2 इंच लंबे रोजर हैरान रह गए.
डॉक्टरों ने उन्हें यूरोलॉजी विभाग में तुरंत टेस्ट करवाने के लिए कहा गया, जिसके बाद दिल्ली के RML अस्पताल में रोज़र का अल्ट्रासाउंड किया गया, जहां डॉक्टरों ने रोजर को बताया की उसे युरिन ब्लैडर में कैंसर है जिसकी तुरंत एम्स में सर्जरी कराने की सलाह दी गई.
एम्स में रोजर की वक्त रहते महज तीन दिन में हुई सर्जरी
रोजर जोसेफ ने इसके पहले नॉर्मल बॉडी हैल्थ चैकअप जरूर करवाया था, पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर की पहल पर पहली बार पुलिस महकमे के 40 साल के उम्र से ज्यादा के पुलिसकर्मियों के लिए इस बार फुल बॉडी हैल्थ चैकअप कार्यक्रम हुआ, जिसकी बदौलत रोजर समय रहते अपने कैंसर के बारे में न केवल जान पाया, बल्कि उसका समय पर इलाज कराकर आज फिर से पूरी तरह फिट है.
समय रहते हो गया कैंसर का इलाज
आप रोज़र की कद काठी देखकर बिल्कुल यकीन नही कर सकते है की पेशे से एक बॉडी बिल्डर कई घंटे जिम में पसीना बहाने वाला दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल कैंसर के साथ पिछले कई साल से जी रहा था और अगर वक्त रहते यह कैंसर ने बारे में उसे पता नही चल पाता तो रोज़र की जान जोखिम में पड़ सकती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi police, Delhi Police Commissioner, Health
Russia Attack में सब खो चुकी Ukrainian महिला को मिला बड़ा सहारा, सबके साथ से ऐसे हुई नन्ही बेटी की सर्जरी
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगड़े के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं