एम्स भुवनेश्वर में आईसीएमआर एडवांस्ड माइकोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक्स रिसर्च सेंटर
नई दिल्ली. देश में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS )का दिल्ली सहित कई राज्यों में नेटवर्क है. जिनमें चिकित्सा की आधुनिकतम सुविधाएं, मशीनरी से लेकर रिसर्च और बड़ी प्रयोगशालाएं मौजूद हैं. हालांकि अब भुवनेश्वर एम्स में देश का सबसे बड़ा एडवांस्ड माइकोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक्स रिसर्च सेंटर खोला गया है. जिससे देशभर के मरीजों को फायदा मिलेगा.
आईसीएमआर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि यह सेंटर आईसीएमआर टास्क फोर्स प्रोजेक्ट के तहत खोला गया है. यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त सेंटर फंगल डायग्नोस्टिक्स और एंटीफंगल रेजिस्टेंस मैपिंग को मजबूत करेगा.
आईसीएमआर का कहना है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में एडवांस्ड म्यूकोलॉजी डायग्नोस्टिक्स और रिसर्च सेंटर्स की जरूरत को देखते हुए लैबोरेटरीज का एक बड़ा नेटवर्क स्थापित किया गया है. यह न केवल मरीजों की देखभाल बल्कि फंगल इन्फेक्शन पर रिसर्च और भारत की पब्लिक हेल्थ पॉलिसीज को उन्नत बनाएगा. यह सेंटर फंगल इन्फेक्शंस के लिए एडवांस्ड डायग्नोस्टिक्स सेवाओं की रेंज प्रदान करेगा और आसपास के इलाकों के लिए रेफरल सेंटर के रूप में भी काम करेगा.
.
Tags: AIIMS, AIIMS director, Bhubaneswar
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष