आने-जाने के लिए अब आपको ट्रैफिक जाम से जूझने की जरूरत नहीं. महिपालपुर के अलावा एक और अंडरपास है. अब वसंत कुंज की ओर से आकर बनाए गए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अंडरपास से सीधे एयरोसिटी के लिए निकल जाएंगे. रविवार को महिपालपुर के पास लगने वाले वीकली मार्केट के जाम से भी बचेंगे. एक फायदा और होगा. एयरपोर्ट से वसंत कुंज की ओर जाने के लिए एनएच-आठ से होते हुए शंकर विहार के पास फ्लाईओवर के नीचे से यूटर्न लेकर लोगों को महिपालपुर गांव के पास आना पड़ता था. लोग इसके लिए करीब दो किलोमीटर का सफर करते थे. लेकिन अब एयरपोर्ट से इस अंडरपास का इस्तेमाल करके सीधे वसंत कुंज पहुंच जाएंगे.
महरौली-महिपालपुर रोड पर वसंत कुंज की ओर से आकर एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को महिपालपुर गांव के जाम में फंसना पड़ता था. रविवार को वीकली मार्केट की वजह से दिक्कत ज्यादा होती थी. लेकिन अब इस गांव से पहले ही एयरपोर्ट जाने वाले लोग अंडरपास से सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. महरौली महिपालपुर, रेयान स्कूल टी-प्वाइंट पर लगभग एक किलोमीटर सिंगल लेन का फ्लाईओवर भी बनाया गया है. इस फ्लाईओवर का उपयोग कर लोग एयरपोर्ट से सीधे धौलाकुआं की ओर भी निकल जाएंगे. कुल मिलाकर समझदारी से काम लेंगे तो आने-जाने में जाम नहीं झेलना होगा.
महिपालपुर में बाईपास रोड और एयरपोर्ट रोड को जोड़ने के लिए एनएच-आठ के नीचे छह लेन का अंडरपास बनाया गया है. इसका इस्तेमाल वसंत कुंज और एयरपोर्ट आने जाने वाले वाहन चालक कर सकते हैं. इसी तरह से वसंत कुंज ई-पॉकेट और महिपालपुर बाई पास के जंक्शन पर नौ मीटर चौड़े एक फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. इसके अलावा दो लूप भी बनाए गए हैं, जिससे कि गुड़गांव से वसंत कुंज की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी सिग्नल पर रुकने की जरूरत नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 06, 2019, 12:37 IST