नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों के चलते जहां कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है. वही संचालित ट्रेनों में इसकी वजह से यात्रियों का टोटा भी पड़ गया है. ऐसे में रेलवे (Railways) को संचालित ट्रेनों को रद्द करने जैसे फैसले भी लेने पड़ रहे हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से संचालित 8 ट्रेनों की सेवाओं को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का फैसला किया है. अलग-अलग रूटों पर संचालित होने वाली यह सभी ट्रेनें आगामी 1, 2, 3 और 4 मई से अगले आदेशाें तक रद्द रहेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जिन 8 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है. यह सभी प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द रखी जाएंगी. इन रद्द ट्रेनों में यह प्रमुख रूप से शामिल हैं:-
-गाड़ी संख्या 09813, कोटा-हिसार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09814, हिसार-कोटा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा ट्रेन 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 02981, कोटा-श्रीगंगानगर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन 01 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 02982, श्रीगंगानगर-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 02997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी संख्या 02998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, Railways, Railways news, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 21:20 IST