होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली में अवैध पार्किंग पर MCD की सख्ती, खाली प्लॉट पर अब गाड़ी पार्क किया तो भरने होंगे टैक्स

दिल्ली में अवैध पार्किंग पर MCD की सख्ती, खाली प्लॉट पर अब गाड़ी पार्क किया तो भरने होंगे टैक्स

दिल्ली नगर निगम ने खाली प्लॉटों पर पार्किंग के नाम पर चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

दिल्ली नगर निगम ने खाली प्लॉटों पर पार्किंग के नाम पर चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

दिल्ली में खाली प्लॉट या जमीन पर गाड़ियों का पार्किंग (Parking on Vacant Plots) करना अब आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली में खाली प्लॉट या जमीन पर गाड़ियों का पार्किंग (Parking on Vacant Plots) करना अब आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने खाली प्लॉटों पर पार्किंग के नाम पर चल रही व्यावसायिक गतिविधियों (Commercial Activities) पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली नगर निगम ने अब इन खाली प्लॉटों के संचालकों से कर वसूलने का फैसला किया है. इसके लिए एमसीडी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. एमसीडी ने सभी जोन के उपायुक्तों को आदेश दिए हैं कि वह खाली प्लॉटों में चल रही गैरकानूनी तरीके से पार्किंग के साथ-साथ अन्य व्यावसायिक गतिविधियों की सूची बना कर टैक्स वसूले.

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से एमसीडी संपत्ति कर जमा न कराने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान खाली प्लॉटों पर चल रहे गैरकानूनी तरीके से पार्किंग और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को भी टैक्स के दायरे में लाने के लिए उपायुक्तों को निर्देश मिले हैं. निगम अब एक शहर और एक टैक्स पर काम शुरू कर दिया है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में यह कार्रवाई शुरू की गई है.

property tax in delhi, mcd action on commercial property, Delhi property news, delhi-ncr property news, mcd ki news, delhi property tax, delhi property rate, delhi property news, संपत्ति कर, दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स क्या है, प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख, 31 मार्च 2023 तक जमा करा सकते हैं प्रॉपर्टी टैक्स,दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स, दिल्ली प्रॉपर्टी न्यूज, दिल्ली प्रॉपर्टी टैक्स, एमसीडी न्यूज, एमसीडी का प्रॉपर्टी टैक्स,, MCD Property Tax Pay immediately if not paid Delhi Nagar Nigam strict stand how to pay in sampatti kar and other details

Property Tax in Delhi: दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर जमा न करने वालों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

खाली प्लॉट पर पार्किंग करना अब महंगा पड़ेगा
एमसीडी पिछले दिनों ही दक्षिणी दिल्ली में स्थित डीएलएफ छतरपुर इलाके में एक फार्महाउस को सील कर दिया था. इस फार्महाउस पर करीब 1.09 करोड़ रुपये का संपत्ति कर बकाया था. एमसीडी ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए संपत्ति कर बकाएदारों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च को या उससे पहले अपनी बकाया राशि का भुगतान करें और एमसीडी द्वारा शुरू की गई समृद्धि एमनेस्टी योजना का लाभ उठाएं.

प्रॉपर्टी टैक्स के दायरे में आएंगे
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से राजधानी के सैंकड़ों व्यवसायिक संपत्तियों का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा हुआ है. इन संपत्तियों पर करोड़ों रुपये का संपत्ति कर बकाया है. 31 मार्च 2023 तक संपत्ति कर जमा कराने पर निगम के तरफ से छूट मिली हुई है. इसके बाद भी सैंकड़ों व्यवसायिक संपत्तियों का प्रॉपर्टी टैक्स अभी तक जमा नहीं हुआ है.

property tax in delhi, mcd action on commercial property, Delhi property news, delhi-ncr property news, mcd ki news, delhi property tax, delhi property rate, delhi property news, संपत्ति कर, दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स क्या है, प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख, 31 मार्च 2023 तक जमा करा सकते हैं प्रॉपर्टी टैक्स,दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स, दिल्ली प्रॉपर्टी न्यूज, दिल्ली प्रॉपर्टी टैक्स, एमसीडी न्यूज, एमसीडी का प्रॉपर्टी टैक्स,

पिछले कई सालों से राजधानी के सैंकड़ों व्यवसायिक संपत्तियों का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा हुआ है. (file Photo)

ये भी पढ़ें: Delhi Property Tax: दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स नही भरा है तो तुरंत कीजिए भुगतान, MCD ने अपनाया यह सख्त रुख

पिछले साल पांचवीं म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी ने प्रॉपर्टी की सालाना वैल्यू कैल्कुलेट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छह फैक्टर्स में बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी. कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट एमसीडी को सौंप दी थी. अगर इन सिफारिशों को लागू किया जाता है तो इससे पूरे शहर में प्रॉपर्टी टैक्स और बढ़ सकता है. इनमें रेजिडेंशियल कॉलोनीज भी शामिल हैं.

Tags: Car Parking New Rules, Delhi news today, Delhi parking policy, MCD, Property tax, Tax

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें