जी-20 वर्किंग कमेटी टूरिज्म की मीटिंग के संबंध में जानकारी देते केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह व अन्य अधिकारी.
नई दिल्ली. जी- 20 वर्किंग कमेटी टूरिज्म की चारों मीटिंग के लिए राज्यों में स्थान तय हो गए हैं. चारों मीटिंग अलग-अलग राज्यों में होगी. हालांकि तीसरी मीटिंग का क्षेत्र तय हो गया है, शहर भी जल्द तय हो जाएगा. इसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधियों को यूनेस्को की लिस्ट में शामिल धरोहरों को दिखाया जाएगा. साथ ही ग्रामीण पर्यटन और पुरातात्विक धरोहरों का भी भ्रमण कराया जाएगा. यह जानकारी केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह ने दी.
अरविंद सिंह ने बताया कि वर्किंग कमेटी पर्यटन की चारों मीटिंग की रूप रेखा तय हो गयी है. ये मीटिंग गुजरात के रणकक्ष, सिलीगुड़ी, तीसरी मीटिंग का स्थान अभी तय नहीं हुआ है लेकिन उत्तर भारत का कोई शहर हो सकता है. इसके बाद चौथी मीटिंग गोवा में की जाएगी. गोवा में फाइनल मीटिंग होगी और कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. रणकक्ष में पहली मीटिंग इसी माह होगी और आखिरी गोवा में जून में आयोजित होगी. दोनों मीटिंग फरवरी और जून के मध्य में आयोजित होंगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बताया अप्रैल में दिल्ली में जी20 का ग्लोबल समिट आयोजित होगा और बेंगलूरू में एक और मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: G20, G20 Summit, India G20 Presidency, Tourism
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम
हिमाचल में मौसमः चूड़धार में 1 फीट बर्फबारी, शिमला से लेकर चंबा तक ‘सावन सी झड़ी’
जीवन के हर बड़े पड़ाव के लिए अलग टर्म इंश्योरेंस, करियर की शुरुआत से रिटायरमेंट तक, कब आपने लिए कौनसा प्लान सही?