होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /जी-20 वर्किंग कमेटी टूरिज्‍म की चार मीटिंग के स्‍थान तय, जानें किन राज्‍यों पर लगी मुहर?

जी-20 वर्किंग कमेटी टूरिज्‍म की चार मीटिंग के स्‍थान तय, जानें किन राज्‍यों पर लगी मुहर?

जी-20 वर्किंग कमेटी टूरिज्‍म की  मीटिंग के संबंध में जानकारी देते केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह व अन्‍य अधिकारी.

जी-20 वर्किंग कमेटी टूरिज्‍म की मीटिंग के संबंध में जानकारी देते केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह व अन्‍य अधिकारी.

केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह ने बताया वर्किंग कमेटी पर्यटन की चारों मीटिंग की रूप रेखा तय हो गयी है. ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. जी- 20 वर्किंग कमेटी टूरिज्‍म की चारों मीटिंग के लिए राज्‍यों में स्‍थान तय हो गए हैं. चारों मीटिंग अलग-अलग राज्‍यों में होगी. हालांकि तीसरी मीटिंग का क्षेत्र तय हो गया है, शहर भी जल्‍द तय हो जाएगा. इसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधियों को यूनेस्‍को की लिस्‍ट में शामिल धरोहरों को दिखाया जाएगा. साथ ही ग्रामीण पर्यटन और पुरातात्विक धरोहरों का भी भ्रमण कराया जाएगा. यह जानकारी केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह ने दी.

अरविंद सिंह ने बताया कि वर्किंग कमेटी पर्यटन की चारों मीटिंग की रूप रेखा तय हो गयी है. ये मीटिंग गुजरात के रणकक्ष, सिलीगुड़ी, तीसरी मीटिंग का स्‍थान अभी तय नहीं हुआ है लेकिन उत्‍तर भारत का कोई शहर हो सकता है. इसके बाद चौथी मीटिंग गोवा में की जाएगी. गोवा में फाइनल मीटिंग होगी और कई महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. रणकक्ष में पहली मीटिंग इसी माह होगी और आखिरी गोवा में जून में आयोजित होगी. दोनों मीटिंग फरवरी और जून के मध्‍य में आयोजित होंगी.

इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि बताया अप्रैल में दिल्‍ली में जी20 का ग्‍लोबल समिट आयोजित होगा और बेंगलूरू में एक और मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.

Tags: G20, G20 Summit, India G20 Presidency, Tourism

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें