सरकार ने कोविशील्ड को पूरी तरह सुरक्षित बताया है. अब इसे लेकर कुछ और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. देशभर में 16 जनवरी से शुरू कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) में बीते दो दिनों में सरकार ने अहम बदलाव किए हैं जिससे टीकाकरण की प्रक्रिया आसान और अधिक प्रभावी होगी. इसके साथ ही अब अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine) दी जा सकेगी. हालांकि एक जो बड़ा बदलाव किया गया है कि वह कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज को लेकर है.
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोविशील्ड की दो डोज अब चार से छह हफ्ते की जगह चार से आठ हफ्ते के बीच दी जाएगी. ऐसे में लोगों को यह छूट रहेगी कि वे अब पहले के मुकाबले 15 दिन आगे तक वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकेंगे.
कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी डोज का समय अंतराल बढ़ाने के साथ ही अब दूसरी डोज का समय भी मर्जी से चुनने का अधिकार दिया गया है. इसके लिए कोविन पोर्टल अब ऑटोमेटिक आपको तारीख नहीं देगा बल्कि आपको खुद ही समय चुनना होगा. ऐसे में लोग अपनी सुविधानुसार इस छूट का लाभ ले सकते हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के पूर्व सचिव डॉ. वीएम कटोच ने न्यूज 18 हिंदी को बताया कि वैक्सीन की दूसरी डोज के समय को लेकर पिछले कई महीनों से विदेशों में डेटा जेनरेट किया जा रहा था जिसमें देखा गया कि जिन लोगों की पहली और दूसरी डोज के बीच में ज्यादा लंबा अंतर रहा उनके शरीर में एंटीबॉडीज काफी ज्यादा मात्रा में बनीं. भारत में भी अभी तक करीब चार करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है ऐसे में यहां का भी डेटा जुटाया गया होगा, जिसके आधार पर ये समय बढ़ाया गया है.
डॉ. कटोच कहते हैं कि इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महीनों से विचार विमर्श चल रहा है. ऐसे में वैक्सीन की डोज के बीच में अंतर बढ़ाने की यह सिफारिश अब भारत में भी की गई है तो यह वाजिब है. कोविशील्ड को लेकर गैप बढ़ाने की बात कही गई है ऐसे में कोवैक्सीन को लेकर हो सकता है कि अभी उसका डेटा कोविशील्ड के मुकाबले अभी कम हो. आने वाले समय में और भी ऐसी सिफारिशें आ सकती हैं.
बता दें कि इस छूट के बावजूद यह सुझाव दिया जाता है कि कम से कम चार हफ्ते और अधिक से अधिक आठ हफ्ते के बीच आप कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लगवा लें, यदि आठ हफ्ते बाद भी आप दूसरी डोज नहीं लगाते हैं तो पहली डोज पर्याप्त एंटीबॉडी विकसित नहीं कर पाएगी और संक्रमण का जोखिम बना रहेगा. इसके साथ ही टीकाकरण की उम्र भी घटा कर 45 साल से अधिक कर दी गई है. लिहाजा 31 दिसंबर 1976 के पहले जन्म लेने वाले सभी लोग अब बिना मेडिकल प्रमाणपत्र दिखाएं वैक्सीन ले पाएगें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Active corona cases in the country, Anti-Corona vaccine, Corona vaccine, Covishield Vaccine Dose