होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Traffic Advisory: परेशानी से बचना है तो इन मार्गों से करें परहेज, भारत जोड़ो यात्रा के चलते लग सकता है जाम

Traffic Advisory: परेशानी से बचना है तो इन मार्गों से करें परहेज, भारत जोड़ो यात्रा के चलते लग सकता है जाम

Traffic Advisory: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्‍व में भारत जोड़ो यात्रा का अगला चरण दिल्‍ली के मरघट वाले बाबा हनु ...अधिक पढ़ें

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का अगला चरण राजधानी दिल्‍ली से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्‍व में यह यात्रा मंगलवार सुबह करीब 10 बजे लाल किले के पास मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर से शुरू होगी. यह यात्रा आयरन ब्रिज के रास्‍ते शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, पुरानी जी.टी.रोड, फर्नीचर मार्केट से होते हुए आगे बढ़ेगी.

दिल्‍ली यातायात पुलिस के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा पूर्वी दिल्‍ली के फर्नीचर मार्किट से जीडी रोड के धरमपुरा वाई-प्वाइंट, अंसारी रोड, 66 फुटा रोड, मौजपुर, बाबरपुर गुजरेगी. यहां से यह यात्रा गोकलपुरी टी-प्वाइंट, वजीराबाद रोड, गोकलपुरी और लोनी गोलचक्‍कर से होते हुए दोपहर करीब 12 बजे लोनी बॉर्डर पहुंचेगी. इस यात्रा में बड़ी संख्‍या में पैदल यात्रियों और वाहनों के शामिल होने की उम्‍मीद है.

दिल्‍ली यातायात पुलिस के अनुसार, यात्रा में समर्थकों की संभावित भीड़ की वजह से जीटी रोड पर छाता रेल चौक, लाल किला, एसपीएम मार्ग, पुराना लोहे का पुल, पुस्ता रोड, अंसारी रोड से ट्रैफिक भारी रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, जीटी रोड पर युधिष्ठिर सेतु से सीलमपुर टी-प्वाइंट, वजीराबाद-लोनी रोड पर शाहदरा फ्लाईओवर से लोनी गोल चक्कर तक सड़क मार्ग बाधित होने की संभावना है. 

रोडयात्रा के चलते प्रभावित होने वाले संभावित मार्ग
श्याम प्रसाद मुखर्जी मार्ग1. कोडिया पुल
2. छत्ता रेल चौक
3. कालकाटिया गेट
नेताजी सुभाष मार्ग1. लाल किला चौक
2. टी-पॉइंट सुभाष मार्ग
लोथियन रोड1. जीपीओ, कश्मीरी गेट
2. केला घाट
रिंग रोड/ महात्मा गांधी मार्ग1. मांगी ब्रिज
2. निगम बोध घाट
हनुमान मंदिर से यमुना बाजार अंडरपास से होते हुए पुराने आयरन ब्रिज तक1. निगम बोध घाट स्लिप रोड
2. गोल्डन जुबली पार्क
पुराना लोहे का पुल1. प्रवेश और निकास बिंदु
(यमुना बाजार और शास्त्री पार्क की तरफ)
गीता कॉलोनी रोड/पुस्ता रोड1. टी पॉइंट श्मशान घाट
2. ए-पॉइंट की ओर लोहे का पुल
3. पुराना लोहे का पुल – पुस्ता रोड टी-प्वाइंट
अंसारी रोड1. फर्नीचर मार्केट
2. पुस्ता रोड- अंसारी रोड टी-पॉइंट
जीटी रोड1. वाई-पॉइंट धरमपुरा रोड
2. टी-पॉइंट सीलमपुर रेड लाइट
जाफरबाद मेन रोड/आशा राम त्यागी मार्ग/66 फुटा सड़क1. माता मंदिर टी-प्वाइंट
2. लोहा बाजार नाली पुलिया
3. लकड़ी बाजार नाली पुलिया
4. वेलकम पुलिया
5. मस्जिद नूरून नाली टी-प्वाइंट
6. जाफराबाद मेट्रो स्टेशन
7. बाबरपुर मेन रोड टी-प्वाइंट
8. मौजपुर
9. मौजपुर मेट्रो स्टेशन
10. कर्दमपुरी पुलिया टी-प्वाइंट
100 फुटा रोड1. दुर्गापुरी चौक से बाबरपुर मौजपुर रोड तक
वजीरबाद रोड1. 66 फीट रोड- वजीराबाद रोड टी-प्वाइंट
2. लोनी गोल-चक्कर
लोनी रोडशिव विहार मेट्रो स्टेशन

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक यात्रा मार्ग से परहेज करते हुए वैकल्पिक मार्गों का परहेज करें. 

Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Delhi police, Delhi Traffic Advisory, Rahul gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें