भारत गौरव योजना के चलने वाली पहली ट्रेन होगी.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा चलाई जाने वाली देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’ (Shri Ramayana Yatra) दो देशों को आपस में जोड़ेगी. भारत गौरव (Bharat Gaurav Train) टूरिस्ट ट्रेन के तहत चलाई जाने वाली देश की यह पहली ट्रेन है, जिसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) करेगा. इस ट्रेन का रूट तय हो चुका है, अगले माह यह ट्रेन रवाना होगी.
रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों को किराए पर देने के लिए नई योजना भारत गौरव शुरू की है. इसके तहत चलाई जाने वाली पहली ट्रेन भारत और नेपाल दोनों देशों को आपस में जोड़ेगी. यह ट्रेन नेपाल के जनकपुर तक जाएगी, जहां पर रामजानकी मंदिर है.
सोमनाथ रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, हरिद्वार, रामेश्वरम और भावनगर से चलेंगी सीधी ट्रेनें
रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन पूरी यात्रा में 8000 किमी का सफर तय करेगी. यह ट्रेन देश के 8 राज्यों का सफर करेगी, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश शामिल हैं. ट्रेन 21 जून को सफदरजंग रेलवे स्टेशन दिल्ली से रवाना होगी. पूरी यात्रा 18 दिन की होगी. पूरी ट्रेन थर्ड एसी होगी. करीब 600 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. ट्रेन में पैंट्री कार होगी, ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहेंगे.
इन शहरों का सफर कराएगी ट्रेन
ट्रेन 12 प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी, जो भगवान श्रीराम से संबंधित हैं, यहां पर यात्री इन धार्मिक स्थानों के दर्शन कर सकेंगे. इनमें अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रेलवे आमदनी बढ़ाने के लिए गरीबरथ के कोचों को बदलेगा, जानें कौन से कोच लगेंगे
शहरों में भगवान राम से जुड़े ये हैं स्थान
अयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट, नंदीग्राम, भरत हनुमान मंदिर और भरत कुंड
जनकपुर (नेपाल)- रामजानकी मंदिर
सीतामढ़ी- जानकी मंदिर और पुराना धाम
बक्सर- राम रेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर
वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती
प्रयागराज- सीता समाहित स्थल, सीतामढ़ी, भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम और हनुमान मंदिर
श्रृंगवेरपुर- श्रिंगी ऋषि आश्रम, शांता देवी मंदिर, रामचौरा
चित्रकूट-गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर
नाशिक-त्रंंबकेश्वर श्वर मंदिर , पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर
हंपी- अंजानाद्री पहाड़ी, विरुपक्षा मंदिर और विट्ठल मंदिर
रामेश्वरम- रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोठी
कांचीपुरम- विष्णु कांची, शिवा कांची और कामाक्षी अम्मान मंदिर
भद्राचलम- श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Shri Ram Janmabhoomi