गाजियाबाद. जिले के लोनी बॉर्डर थाने के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी का एसएसपी ने ट्रांसफर कर दिया है. लेकिन थाना प्रभारी ने जनरल डायरी (जीडी) में तस्करा डालकर लिखा कि ट्रांसफर से उनका मनोबल टूटा है, अब वह नौकरी करने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने कुछ समय के लिए कार्य से मुक्ति की बात कही. थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी का कहना है कि जिस मुठभेड़ पर सवाल उठाए जा रहे हैं, उस मुठभेड़ से स्थानीय लोग काफी खुश थे. लोगों ने उनका सम्मान किया, लेकिन विभाग ने उनका ट्रांसफर कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है. इसलिए अब वह नौकरी नहीं करना चाहते. हरिद्वार में परिवार के लोगों द्वारा किए जा रहे कपड़े के काम को आगे बढ़ाएंगे और कपड़े बेचकर गुजारा कर लेंगे.
दरअसल, पूर्व में पशुओं की अवैध कटान की सूचना पर बेहटा हाजीपुर गांव स्थित एक गोदाम में इंस्पेक्टर ने छापेमारी की थी. जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सात गो-हत्यारों को गिरफ्तार किया था. सातों को पैर में गोली लगी थी. सभी को पैर पर एक ही जगह गोली लगने पर मुठभेड़ पर सवाल खड़े हुए थे.
गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने मामले पर जांच बैठा दी है. सीओ लोनी को कहा गया है कि वह मौके पर जाकर जांच करें और अपनी रिपोर्ट दें. जीडी कैसे लीक हुई और यह वायरल हो रही है. इसकी जांच कराने के लिए भी कहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Uttar pradesh crime news