Rahul Gandhi Latest News: IPL के पूर्व कमिशनर ललित मोदी ने राहुल गांधी को UK की कोर्ट में घसीटने की दी चुनौती
दिल्ली. मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की सजा और फिर लोकसभा सदस्यता जाने के बाद मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. अब आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी अब साधारण नागरिक हैं. वो बार-बार कहते हैं कि मैं भगोड़ा हूं. लेकिन मैं कैसे भगोड़ा हूं. मैं भी एक सामान्य नागरिक हूं. मुझे ऐसा लगता है कि विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है. उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते हैं.
ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह अब राहुल गांधी को अपने इस बयान के लिए लंदन की कोर्ट में ले कर जायेंगे. ललित मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ” मैंने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत यूके की अदालत में जाऊंगा. मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा. मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं.”
ललित मोदी ने कहा कि मैंने पिछले 15 सालों से आईपीएल से एक भी पैसा नहीं लिया. यह जरूर है कि मैंने आईपीएल के जरिए बोर्ड को 100 करोड़ से अधिक की कमाई करवाई है. ललित मोदी ने राहुल के आरोपों पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं के पास विदेशों में संपत्ति है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह इसकी फोटो और सबूत भी भेज सकते हैं. ललित मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि वह इस देश में शासन करने के लिए ही बने हैं और असली हकदार हैं. उन्होंने कहा कि वह देश वापस लौट सकते हैं, लेकिन इसके लिए नए कानून की जरुरत होगी.
.
Tags: Lalit modi, Rahul gandhi
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'
अतीक-अशराफ और संजीव जीवा के हत्यारों की एक सी है कहानी, जानें वो 5 बातें जो दोनों शूटआउट केस में हू-ब-हू
बला की खूबसूरत है लड़की, फिर भी लोग उड़ाते हैं मज़ाक, कोई गाय तो कोई कह देता था जिराफ!