नई दिल्ली. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और इजराइल मानवता के कल्याण और शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. बयान के मुताबिक, केजरीवाल और गिलोन ने समय के साथ दिल्ली और इजराइल के बीच संबंधों को और बढ़ाने के संबंध में चर्चा की.
बयान में कहा गया, ”उन्होंने दोनों देशों के साझा समृद्ध इतिहास के बारे में बात करने के साथ ही इन्हें और मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की. दोनों ने इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि कैसे दिल्ली और इजराइल सकारात्मक प्रगति की दिशा में काम करने में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं.” बयान में गिलोन के हवाले से कहा गया, ” मैं दिल्ली में रहता हूं, ऐसे में केजरीवाल मेरे भी मुख्यमंत्री है. मैं उनसे मुलाकात करके बेहद खुश हूं.”
कर्नाटक सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए
वहीं, आज दोपहर में खबर सामने आई थी जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नाटक की स्कूली किताब के जरिए भारतीय जनता पार्टी को घेरा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कर्नाटक में स्कूल की एक किताब से भगत सिंह पर आधारित एक पाठ को हटाने को लेकर दक्षिणी राज्य की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कदम महान स्वतंत्रता सेनानी की शहादत का अपमान है और कर्नाटक सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए.
केशव बलिराम हेडगेवार का भाषण शामिल किया है
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया कि देश अपने शहीदों का इस तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि ‘उसके लोग’ भगत सिंह से इतनी नफरत क्यों करते हैं. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) और ऑल इंडिया सेव एजुकेश कमेटी (एआईएसईसी) समेत कुछ संगठनों ने दावा किया है कि कर्नाटक सरकार ने भगत सिंह पर आधारित एक पाठ को स्कूली किताब से हटा दिया है तथा दसवीं कक्षा की संशोधित कन्नड़ पाठ्यपुस्तक में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का भाषण शामिल किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Chief Minister Arvind Kejriwal, Delhi news, Delhi news updates