Delhi Jahangirpuri Violence : जहांगीरपुरी हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सख्ती का असर दिखने लगा है. आज जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर अभियान चलाया गया. मगर सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर रोक लगा दी और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दे दिया. इससे ठीक पहले जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के भारी पुलिस बल समेत पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जहांगीरपुरी में एमसीडी ने आज सुबह बुलडोजर से कई अवैध कब्जों को खाली कराया और सड़कों पर अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया. जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर चलाया गया. मगर अब इस एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने एक्शन पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. बता दें कि इस अभियान के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए ड्रोन से भी मदद ली जा रही है और सुरक्षाबलो को छतों पर भी तैनात कर दिया गया है. नॉर्थ एमसीडी की यह कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई और 21 अप्रैल को भी चलने वाली है. मगर अब मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हो गया है. तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट.
अधिक पढ़ें ...सुप्रीम कोर्ट में दूसरी बार दखल देने के बाद बुलडोजरों पर रोक लगी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था, मगर आदेश की कॉपी न मिलने तक बुलडोजर चलता रहा. इसके बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में मामला लाया गया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शीर्ष अदालत के महासचिव को निर्देश दिया कि वह नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के मेयर और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में विध्वंस रोकने के उसके आदेश से तत्काल अवगत कराएं.
दिल्ली हाईकोर्ट हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ दायर याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया. हालांकि, इस स्तर पर प्रक्रिया में दखल देने से उसने इनकार कर दिया है. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने वकीलों को उनकी याचिकाएं दायर करने का निर्देश दिया और कहा, ‘मैं कुछ नहीं कह रहा हूं (विध्वंस कार्य रोकने के लिए), लेकिन उन्हें (अधिकारियों को) तैयार रहना चाहिए (निर्देशों के लिए).’
सुप्रीम कोर्ट के रोक के आदेश के बाद भी नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही. इस मसले को एक बार फिर से सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा. इस पर सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से उत्तरी दिल्ली के मेयर, उत्तरी डीएमसी आयुक्त और दिल्ली पुलिस आयुक्त को यथास्थिति के बारे में सूचित करने को कहा.
नॉर्थ दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने जहांगीरपुरी में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश की कॉपी मिलते ही अतिक्रमण विरोधी अभियान को जल्द ही रोक दिया जाएगा.
Delhi | The anti-encroachment drive will be stopped soon as we have received the Supreme Court order, says North Delhi Mayor, Raja Iqbal Singh, at Jahangirpuri pic.twitter.com/9FQzs56GSo
— ANI (@ANI) April 20, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बावजूद उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान अभी भी जारी है. देखें वीडियो…
#WATCH | Anti-encroachment drive still underway at Jahangirpuri by North Delhi Municipal Corporation despite Supreme Court order to maintain status-quo pic.twitter.com/cAG4FhdpMT
— ANI (@ANI) April 20, 2022
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लग गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगा दी है. बता दें कि इस मामले की कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है.
North Delhi Municipal Corporation halts anti-encroachment drive after Supreme Court order to maintain status-quo pic.twitter.com/zj3wDUEViD
— ANI (@ANI) April 20, 2022
जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लग गई है. सड़क पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. इस मामले की सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में होगी.
जहांगीरपुरी में हिंसा वाली जगह पर भी बुलडोजर चल रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अवैध निर्माण पर एमसीडी का बुलडोजर गरज रहा है.
#WATCH North Delhi Municipal Corporation conducts anti-encroachment drive in Jahangirpuri in Delhi
The civic body has asked for 400 personnel from Delhi Police to maintain the law & order situation during the drive in the area pic.twitter.com/KViPfwPEqr
— ANI (@ANI) April 20, 2022
जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों को हटाने के लिए करीब 6 से 7 बुलडोजर पहुंचे हैं. इनमें से एक बुलडोजर के ड्राइवर ने कहा कि इस अभियान के दौरान केवल सड़कों पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों और दुकानों को हटाया जाएगा.
Slums and shops built on roads will be removed, said the driver of a bulldozer during the anti-encroachment drive at the Jahangirpuri area of Delhi which witnessed violence on April 16 during a religious procession pic.twitter.com/NY7DyWdyqQ
— ANI (@ANI) April 20, 2022
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद आज अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर बुलडोजर चल रहा है.
#WATCH | Anti-encroachment drive underway at the Jahangirpuri area of Delhi which witnessed violence on April 16 during a religious procession pic.twitter.com/zIxMVccwSM
— ANI (@ANI) April 20, 2022
जहांगीरपुरी में सड़कों पर से अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर पहुंच चुके हैं. अब नॉर्थ दिल्ली नगर निगम की ओर से अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
Bulldozer arrived at the Jahangirpuri area of Delhi which witnessed violence on April 16 during a religious procession
Anti-encroachment drive will take place in the area
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर नॉर्थ एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ये हमारा रूटीन का काम है कि जहां अवैध निर्माण और सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण हो, वो जगह हम खाली करवाते हैं. आज भी हम वही काम करने वाले हैं. हमारा यही संदेश है कि लोग सार्वजनिक ज़मीन को फ्री छोड़ दें.
दिल्ली विशेष पुलिस आयुक्त(कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस का फोकस यहां पर एजेंसी को प्रोटेक्ट करना रहेगा और यहां पर कानून व्यवस्था बनी रहे उसका पालन करवाना रहेगा. जहांगीरपुरी में जो हिंसा हुई है उसके मद्देनज़र आज यहां पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है.
जहांगीरपुरी हिंसा: बुलडोजर अभियान से पहले स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की स्थिति का जायजा लिया, जिसमें 16 अप्रैल को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की घोषणा की है.
#WATCH | Special CP Dependra Pathak takes stock of the situation in the Jahangirpuri area of Delhi which witnessed violence on April 16 during a religious procession
North Delhi Municipal Corporation has announced an anti-encroachment drive in the area pic.twitter.com/YYZ8pxSeoq
— ANI (@ANI) April 20, 2022
सूत्र बता रहे हैं कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलने की संभावना कम है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर के जरिए केवल सड़कों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया जाएगा. वीडियो में देखें इलाके में फ्लैगमार्च का सीन.
#WATCH | Delhi Police take stock of the situation in Jahangirpuri which witnessed violence on April 16 during a religious procession pic.twitter.com/rHlxA62wZ6
— ANI (@ANI) April 20, 2022
दिल्ली पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने फ्लैगमार्च कर जहांगीरपुरी में स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि 16 अप्रैल को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी और 9 लोग घायल हो गए थे.
#WATCH | Delhi Police take stock of the situation in Jahangirpuri which witnessed violence on April 16 during a religious procession pic.twitter.com/rHlxA62wZ6
— ANI (@ANI) April 20, 2022
जहांगीरपुरी हिंसा: बुलडोजर अभियान के बारे में सुनते ही सड़कों पर अतिक्रमण किए हुए लोगों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है. जिन तमाम लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा था, वे सड़कों से जल्दी-जल्दी में अपने सामान हटा रहे हैं.
Encroachment drive will be done on illegal construction in the Jahangirpuri area on April 20th and 21st. MCD has asked for 400 personnel from Delhi Police to handle law and order during this period.
Morning visuals from the Jahangirpuri area pic.twitter.com/IgB7pfHQbX
— ANI (@ANI) April 20, 2022
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद नॉर्थ एमसीडी अतिक्रमण हटाने के लिए आज यहां पर बुलडोजर चलाने वाला है. सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी प्रकार के उपद्रव से बचने के लिए आज तमाम पैरामिलिट्री फोर्सेस को छतों पर भी तैनात कर रखा है ताकि किसी भी प्रकार से कोई अनहोनी या किसी भी प्रकार से कोई पत्थरबाजी की घटना ना होने पाए. इतना ही नहीं, सुरक्षाबलों ने इलाके में फ्लैगमार्च भी किया है.
अधिकारियों ने बताया कि नॉर्थ एमसीडी की ओर से आज यानी 20 और 21 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रशासन 9.30 बजे से कार्रवाई शुरू करेगा. सूत्रों की मानें तो सड़क किनारे जो कबाड़ियों के कचड़े /कबाड़ पड़े रहते हैं, उन कचड़ों को बुलडोजर के मार्फत हटाया जा सकता है. सूत्र बता रहे हैं कि किसी के घर तोड़ने की संभावना कम है.
Heavy police deployment continues in Delhi’s Jahangirpuri area to maintain law and order in the city.
Stone-pelting incidents took place on April 16 evening during a religious procession here. pic.twitter.com/479mFbD7Ua
— ANI (@ANI) April 20, 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जहांगीरपुरी में एमसीडी ने आज सुबह बुलडोजर से कई अवैध कब्जों को खाली कराया और सड़कों पर अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया. जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर चलाया गया. मगर अब इस एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने एक्शन पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. बता दें कि इस अभियान के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए ड्रोन से भी मदद ली जा रही है और सुरक्षाबलो को छतों पर भी तैनात कर दिया गया है. नॉर्थ एमसीडी की यह कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई और 21 अप्रैल को भी चलने वाली है. मगर अब मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हो गया है. तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट.