होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /जेपी नड्डा ने MCD चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, बीजेपी ने प्रचार में उतारे 100 बड़े चेहरे

जेपी नड्डा ने MCD चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, बीजेपी ने प्रचार में उतारे 100 बड़े चेहरे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली MCD चुनाव में किया पार्टी प्रत्याशी का प्रचार. (सांकेतिक फोटो)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली MCD चुनाव में किया पार्टी प्रत्याशी का प्रचार. (सांकेतिक फोटो)

Delhi MCD Election: दिल्ली में MCD चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं. 4 दिसंबर को होने वाले मतदान के पहले ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्ली MCD चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तेज किया चुनाव प्रचार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने वजीरपुर इलाके में किया प्रचार
4 दिसंबर को होंगे MCD के चुनाव, 7 तारीख को होगी मतगणना

नई दिल्ली. दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. अलग-अलग दलों के नेता अब मोहल्लों में जाकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जे पी नड्डा ने भी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए आज यानी रविवार को घर-घर जाकर प्रचार किया. भाजपा के प्रचार अभियान के तौर पर नड्डा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ (घोषणापत्र) की प्रतियां सौंपीं. उनके साथ भाजपा के सांसद हर्षवर्धन और पार्टी के अन्य नेता थे. बताया गया कि आज शाम को नड्डा दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे.

बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए 100 बड़े चेहरों को उतारा
भाजपा की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड में मतदाताओं तक पहुंचने की योजना है. इसने कई केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत करीब 100 बड़े चेहरों को इस काम का जिम्मा सौंपा है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत विभिन्न पार्टी नेता सुबह आठ बजे शुरू हुए इस 12 घंटे के अभियान में शामिल हैं.

आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है. सभी राजनीतिक दल और ज्यादा सक्रिय होते जा रहे हैं. बड़े नेता भी ग्राउंड पर दिख रहे हैं. राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए अपने-अपने घोषणापत्रों में कई लुभावने वादे भी किए हैं.

Tags: Delhi MCD, Delhi MCD Election 2022, Jp nadda

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें