होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Kanjhawala Case: क्या हुआ था हादसे वाली रात? होटल में मृतका की दोस्त से क्यों हुईं लड़ाई, ऐसे अनसुलझे सवालों का जवाब खोजेगी पुलिस

Kanjhawala Case: क्या हुआ था हादसे वाली रात? होटल में मृतका की दोस्त से क्यों हुईं लड़ाई, ऐसे अनसुलझे सवालों का जवाब खोजेगी पुलिस

दिल्ली में 20 साल की युवती कार के नीचे फंसी रह गई और करीब 12 किमी तक घसीटती हुई चली गई. (फोटो: News18)

दिल्ली में 20 साल की युवती कार के नीचे फंसी रह गई और करीब 12 किमी तक घसीटती हुई चली गई. (फोटो: News18)

Kanjhawala Case: जब एक्सीडेंट हुआ तो स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी दोस्त भी गिर गई थी, लेकिन उसे कोई चोट नहीं लगी. इस हादसे ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी केस (Delhi Sultanpuri Accident) में अब अलग-अलग दावें होने लगे हैं. इस पूरे मामले में एक नया दावा विवान होटल के स्टाफ और मैनेजर की तरफ से आया है. उन्होंने बताया कि मृतक लड़की 31 की शाम को अपने सहेली के साथ होटल आई थी और उसने दो रूम बुक किया था. उसके साथ कुछ मेल दोस्त भी थे. थोड़ी देर बाद उसकी दोस्त के साथ लड़ाई भी हुई दोनों एक दूसरे को गालियां दें रहीं थीं. होटल स्टाफ ने शांत करने का पूरा प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानी फिर मैनेजर ने उन्हें नीचे भेज दिया, वहां भी झगड़ा जारी रहा. दोनों की लड़ाई से आस-पड़ोस के लोग भी आ गए थे तब वे दोनों स्कूटी पर बैठकर वहां से चली गईं थीं.

जब एक्सीडेंट हुआ तो स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी दोस्त भी गिर गई थी, लेकिन उसे कोई चोट नहीं लगी. इस हादसे के वक्त उसकी दोस्त वहां मौजूद थी लेकिन इसके बावजूद उसने किसी को कॉल करके घटना की जानकारी नहीं दी, वह घटनास्थल से डरकर भाग गई. पुलिस ने उसकी दोस्त के बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि उसे जल्द जांच के सिलसिले में शामिल किया जाएगा और उसके बयान को दर्ज कराया जाएगा, उस रात क्या हुआ था, होटल क्यों बुक किया, कितने लोग थे और दोनों में क्यों लड़ाई हुई इन प्रश्नों पर भी पूछताछ की जाएगी साथ ही उसकी कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जाएगा.

Kanjhawala Case: कंझावला कांड की मृतका के घर के आसपास का इलाका छावनी में तबदील, पर‍िजनों से म‍िल सकते हैं स‍िसोद‍िया!

क्या हुआ था उस रात?
देश के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में नए साल के जश्न के दौरान एक कार और स्कूटी में टक्कर हो गई थी. कार में कुल 5 लोग सवार थे और सब नशे की धुत्त में थे. इस एक्सीडेंट में 20 साल की युवती कार के नीचे फंसी रह गई और करीब 12 किमी तक घसीटती हुई चली गई. इस दौरान उसके कपड़े फट गए और रगड़ के वजह से उसके शरीर की हड्डियां तक दिखने लगीं थीं. लड़की की डेड बॉडी नग्न अवस्था में कंझावला सड़क पर मिली थी.

Tags: Accident, Delhi LG, Delhi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें