नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने ई-मेल के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने ई-मेल का स्क्रीनशॉट लेते हुए खुद ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है. वहीं, इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली थी. नवीन कुमार जिंदल ने पिछले बुधवार को स्वयं और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की थी और दावा किया था कि उन्हें ई-मेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी जा रही है. और साथ ही उदयपुर में ‘सिर कलम’ करने की घटना का वीडियो भेजा जा रहा है.
जिंदल को भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने पर बर्खास्त कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने हालांकि कहा कि वह जिंदल को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रही है और उनकी शिकायत की जांच की जा रही है. जिंदल ने कहा ‘‘ सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मुझे तीन ई-मेल मिले जिनमें उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के वीडियो भी संलग्न थे. मुझे धमकी दी गई है कि इसी तरह का हश्र मेरा और मेरे परिवार के सदस्यों का भी होगा. ’’
शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था
बता दें कि बीते दिनों दिनों उदयपुर में नुपूर शर्मा को सपोर्ट करने के आरोप में टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने धारदार हथियार से कन्हैयालाल पर ताबड़तोड़ वार किये थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कन्हैयालाल के शव के पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर घाव के 26 निशान मिले थे. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभी घाव चाकू से हमले के हैं अथवा दूसरे किसी हथियार के भी हैं. कन्हैयालाल के गर्दन, सिर, हाथ, सीने और हाथ पर ज्यादा घाव मिले थे. बुधवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में कन्हैयालाल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
ताबड़तोड़ वार कर उसे वहीं पर मार डाला
कन्हैयालाल उदयपुर के धानमंडी में टेलरिंग का काम करता था. वहां उसकी दुकान है. दो दिन पहले 28 जून को वह अपनी दुकान पर था. उसी दौरान दोपहर में दो युवक वहां आये और कपड़े सिलवाने की बात कही. इस पर कन्हैयालाल ने उनमें से एक युवक का नाप लेना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों युवकों ने उस पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसे वहीं पर मार डाला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Delhi news, Delhi news update, Kapil mishra, Threatens
Nayanthara Photo: पहले विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा फिर वाइफ नयनतारा के माथे को चूम पति ने लुटाया प्यार
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा, -20 डिग्री से कम था तापमान
Airtel के 519 रुपये, 779 रुपये में हर दिन मिलता है 1.5GB डेटा, जानें कितना है दोनों प्लान में अंतर