दिल्ली दुनिया का पहला शहर है जहां सरकार की तरफ से पूरे शहर के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली में फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) सुविधा जारी रहेगी. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) ने मंगलवार को दिल्ली में फ्री वाई फाई सुविधा को जारी रखने पर मुहर लगाई है. दिल्ली के 10561 स्थानों पर केजरीवाल सरकार अभी तक हॉटस्पॉट (Hot Spot) लगा चुकी है. दिल्ली दुनिया का पहला शहर है जहां सरकार की तरफ से पूरे शहर के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है.
देश की राष्ट्रीय राजधानी में केजरीवाल सरकार की तरफ से लोगों को दी जा रही फ्री वाई-फाई की सुविधा जारी रहेगी. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिसंबर 2019 में आईटीओ (ITO) बस स्टॉप से फ्री वाईफाई योजना की शुरुआत की थी. दिल्ली दुनिया का पहला शहर है जहां सरकार की तरफ से पूरे शहर के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई.
ये भी पढ़ें: MLAs Salary: देश के किस राज्य में MLAs को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें टॉप 10 राज्यों की स्थिति
दिल्ली में लग चुके हैं 10561 स्थानों पर फ्री Wi-Fi हॉटस्पॉट
केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में मुफ्त वाईफाई सुविधा देने के लिए 11 हजार हॉटस्पॉट लगाने लक्ष्य निर्धारित किया था. दिल्ली में अभी तक 10561 स्थानों पर फ्री वाई-फाई के हॉटस्पॉट लगाए जा चुके हैं. इनमें से 2208 हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर लगाए गए हैं. जबकि 8353 अन्य जगहों पर लगाए गए हैं. लोगों को प्रति 500 मीटर की दूरी पर फ्री वाईफाई की सुविधा मिल रही है. अब 21 लाख से अधिक लोग एक साथ फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: AT&C Loss: बिजली चोरी करने में मामले में जम्मू-कश्मीर टॉप, लोअर लेवल पर आई दिल्ली
हर महीने मुफ्त मिलता रहेगा 15GB डाटा
हॉट स्पॉट्स को लगने के बाद दिल्ली में 500 मीटर पर लोगों को एक वाई फाई मिल रहा है. प्रत्येक हॉटस्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज है. हर व्यक्ति को 15 जीबी डाटा हर महीने मुफ्त में दिया जा रहा है. प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है. औसतन 100 से 200 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP Government, Arvind kejriwal, Delhi Government, Internet Data