होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, DTC बसों में सफर करने और चलाने वालों को मिलेगा यह फायदा

केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, DTC बसों में सफर करने और चलाने वालों को मिलेगा यह फायदा

दिल्ली की केजरीवाल सरकार नए साल के पहले सप्ताह से ही बड़े फैसले लेने की शरुआत कर दी है.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार नए साल के पहले सप्ताह से ही बड़े फैसले लेने की शरुआत कर दी है.

बुधवार को केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में डीटीसी (DTC) की 1000 बसें (Buses) और ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) नए साल के पहले सप्ताह से ही बड़े फैसले लेने की शरुआत कर दी है. बुधवार को केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में डीटीसी (DTC) की 1000 बसें (Buses) और खरीदी जाएंगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) की अध्यक्षता में दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के निदेशक मंडल की बैठक में इसको लेकर फैसला हुआ. इस बैठक में डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी (BS-VI) बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी.

दिल्ली सरकार 1000 बसें डीटीसी के लिए खरीदेगी
बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर के हिसाब से 12 वर्षों तक रखरखाव के लिए भी बीमा धनराशि को मंजूरी दी. ये बीएस -VI मानक अनुपालित, वातानुकूलित बसें रियल टाइम, यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी. इन बसों में शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध होंगी.

1000 dtc buses purchase, 1000 dtc buses, kailash gahlot, DTC, transport minister, delhi government, kailash gahlot, arvind kejriwal, Delhi Transport Corporation,  DTC Board approves, 1000 AC Low Floor CNG buses, approves, increase in ceiling of gratuity, DTC employees,  डीटीसी बसों की संख्या बढ़ेगी, दिल्ली में डीटीसी बसें, कैलाश गहलोत, दिल्ली सरकार, परिवहन विभाग, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली परिवहन निगम,
इस बैठक में डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी.


डीटीसी कर्मचारियों ग्रेच्युटी राशि भी बढ़ाई गई
बता दें कि सोमवार को ही डीटीसी कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. बोर्ड ने डीटीसी कर्मचारियों के ग्रेच्युटी राशि की सीमा वर्तमान 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी. इस कदम से सभी डीटीसी कर्मचारियों को फायदा होगा और उनकी सेवानिवृत्ति के लाभ में भी वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें: HSRP: दिल्‍ली में रह रहे दूसरे राज्‍यों के लोगों के लिए खुशखबरी! जल्‍द राजधानी में ही बनवा सकेंगे नई नंबर प्लेट

परिवहन मंत्री ने ये कहा
इस फैसले के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, 'हमने 1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के साथ-साथ इन बसों के कॉम्प्रिहेंसिव एनुअल मेंटेनेंस के लिए धन स्वीकृत किया है. इस कदम से बसों के कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही साथ यात्री सुविधा बढ़ने से यात्रा भी ज्यादा सुगम होगी.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi Government, Delhi transport department, Delhi-NCR News, Kailash

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें