दिल्ली की केजरीवाल सरकार नए साल के पहले सप्ताह से ही बड़े फैसले लेने की शरुआत कर दी है.
नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) नए साल के पहले सप्ताह से ही बड़े फैसले लेने की शरुआत कर दी है. बुधवार को केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में डीटीसी (DTC) की 1000 बसें (Buses) और खरीदी जाएंगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) की अध्यक्षता में दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के निदेशक मंडल की बैठक में इसको लेकर फैसला हुआ. इस बैठक में डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी (BS-VI) बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी.
दिल्ली सरकार 1000 बसें डीटीसी के लिए खरीदेगी
बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर के हिसाब से 12 वर्षों तक रखरखाव के लिए भी बीमा धनराशि को मंजूरी दी. ये बीएस -VI मानक अनुपालित, वातानुकूलित बसें रियल टाइम, यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी. इन बसों में शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध होंगी.
.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi Government, Delhi transport department, Delhi-NCR News, Kailash