होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Omicron: कोरोना मरीजों का इलाज घर में करेगी केजरीवाल सरकार, होम आइसोलेशन स‍िस्‍टम बनेगा और मजबूत

Omicron: कोरोना मरीजों का इलाज घर में करेगी केजरीवाल सरकार, होम आइसोलेशन स‍िस्‍टम बनेगा और मजबूत

सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रम‍ित मरीज साउथ ईस्‍ट ज‍िला में 492 र‍िकॉर्ड क‍िए गए हैं.  (File photo)

सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रम‍ित मरीज साउथ ईस्‍ट ज‍िला में 492 र‍िकॉर्ड क‍िए गए हैं. (File photo)

Omicron Variant: ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट के तेजी से बढ़ते मामलों से न‍िपटने के ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार जहां न‍ियमों को सख्‍त बना ...अधिक पढ़ें

    नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में ओम‍िक्रॉन (Omicron) के अब तक 64 मरीज आ चुके हैं ज‍िसमें से 23 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से ड‍िस्‍चार्ज क‍िया जा चुका है. ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट के तेजी से बढ़ते मामलों से न‍िपटने के ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) जहां न‍ियमों को सख्‍त बना रही है. वहीं, अपने स्‍वास्‍थ्‍य स‍िस्‍टम को भी मजबूत बनाने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी हुई है.

    ओम‍िक्रॉन के तेजी से प्रसार होने और उसके माइल्‍ड स‍िम्‍टम होने पर अब सरकार ने मरीजों का इलाज अस्‍पताल की बजाय घर पर ही होम आइसोलशन (Home Isolation) में करने की व्‍यवस्‍था को और मजबूत बनाने का फैसला क‍िया है. मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्‍यक्षता में हुई मीट‍िंग में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं खासकर होम आइसोलेशन व्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने की रणनी‍त‍ि पर खास चर्चा भी की.

    ये भी पढ़ें: Omicron के बढ़ते मामलों के बीच सख्‍त हुए न‍ियम, 80 हजार से ज्‍यादा के कटे चालान

    सूत्रों के मुताब‍िक मीट‍िंग में अस्पतालों में बेड, दवाई, ऑक्सीजन की व्‍यवस्‍था को लेकर भी समीक्षा की गई. होम आइसोलेशन की व्यवस्था को और मजबूत करने के न‍िर्देश द‍िए गए हैं क्‍योंक‍ि कोविड-19 के हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज घर पर ही रहकर बेहतर क‍िया जा सकता है. इलाज से संबंध‍ित सभी जरूरतों को सरकार मुहैया कराएगी.

    शाम चार बजे सीएम करेंगे डिज‍िटल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, देंगे डिटेल जानकारी
    मीट‍िंग में सीएम केजरीवाल के अलावा ड‍िप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन और राजस्‍व मंत्री कैलाश गहलोत के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सभी वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस संबंध में शाम चार बजे सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ड‍िज‍िटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जर‍िए ड‍िटेल में जानकारी भी देंगे.

    होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या 289 पहुंची
    बताते चलें कि द‍िल्‍ली में नए मरीजों के आने के बाद संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या भी लगातार बढ़ गई है. कल बुधवार तक संक्रमि‍त मरीजों की संख्‍या बढ़कर 624 हो गई. वहीं होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या भी अब 289 पहुंच गई है. समग्र पॉजीट‍िव‍ केस की बात करें तो यह कुल 14,42, 515 है और र‍िकवर करने वालों की संख्‍या 14,16,789 र‍िकॉर्ड की गई है. अब तक 25,102 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

    जहां तक कंटेनमेंट जोन की बात है तो मरीजों के बढ़ने के साथ-साथ इनकी संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है. अब यह कुल 184 हो गई है. हेल्‍पलाइन पर हेल्‍प लेने वाले भी खूब कॉल कर रहे हैं. प‍िछले 24 घंटे में 885 कॉल रि‍सीव की गई हैं. वहीं एंबुलेंस सेवा के ल‍िए कॉल करने वाली कॉल की संख्‍या 1620 र‍िकॉर्ड की गई है.

    कोविड हेल्पलाइन नं. 1031 की ले सकते हैं मदद
    केजरीवाल सरकार ने कोविड मरीजों को किसी भी दिक्कत के दौरान मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करता है. इसमें तीन शिफ्टों में 25 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जो 600 से 700 कॉल अटेंड कर सकते हैं. अगर कॉल संख्या में वृद्धि होती है, तो इसे और बढ़ाया जाएगा. कोई भी हेल्पलाइन नंबर पर काल कर ऑक्सीजन सिलेंडर, टेली परामर्श, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिसिन किट, वैक्सीनेशन, अस्पताल में बेड की उपलब्धता, होम आइसोलेशन, एंबुलेंस सेवा, टेस्ट समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है.

    होम आइसोलेशन को इस तरह से बनाएगा जाएगा और मजबूत
    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होम आइसोलेशन प्रणाली को और मजबूत करने का न‍िर्देश द‍िया है जिससे कि कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही बेहतर इलाज दिया जा सके. इसके लिए सरकार ने एक मजबूत सिस्टम बनाया हुआ है. इसके तहत होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों को सरकार की तरफ से बनाई गई डॉक्टरों की टीम मरीज को प्रतिदिन सुबह-शाम कॉल कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेगी. इस दौरान मरीजों को और देखभाल कर्ता को क्या-क्या सुरक्षा उपायों को अपनाना है, इसकी जानकारी दी जाती है. अगर मरीज की तबीयत गंभीर होती है, तो फिर उसे डॉक्टर किसी अस्पताल में शिफ्ट कराने की व्‍यवस्‍था करेंगे.

    मेडिकल ऑक्सीजन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर बल
    इसके अलावा केजरीवाल सरकार दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत करने पर काम कर रही है. जिससे कि ऑक्सीजन की अधिक मांग बढ़ने पर उसकी आपूर्ति की जा सके. इसके लिए मेडिकल ऑक्सीजन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा रहा है. सरकार ने 442 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भंडारण की अतिरिक्त क्षमता बना ली है और दिल्ली में 121 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी बननी चालू हो गई है.

    आपातकालीन उपयोग के लिए 6,000 ‘डी’ टाइप के सिलेंडर रिजर्व में रखे गए हैं. दिल्ली में पहले ऑक्सीजन रिफिलिंग क्षमता एक दिन में 1,500 सिलेंडर थी. अब इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए 12.5 मीट्रिक टन की क्षमता के दो क्रॉयोजेनिक प्लांट स्थापित किए गए हैं, जिससे प्रतिदिन अतिरिक्त 1,400 जंबो सिलेंडर भरे जा सकेंगे.

    ऑक्सीजन टैंक में लग रहे टेलीमेट्री डिवाइस
    सभी छोटे-बड़े ऑक्सीजन टैंकों में टेलीमेट्री उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं. ताकि ऑक्सीजन की उपलब्धता का वास्तवित डेटा मिलता रहे. इस उपकरण के लगाने से डैशबोर्ड पर ऑक्सीजन की रीयल टाइम डेटा उपलब्ध होगा. इसकी मदद से अधिकारियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के साथ-साथ ऑक्सीजन की स्थिति को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.

    Tags: Arvind kejriwal, Corona patient in Delhi, Coronavirus, Delhi news, Health News, Home Isolation, Omicron, Omicron variant

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें