नई दिल्ली. दिल्ली के गांवों की सूरत और सीरत बदलने के लिए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने फैसला लिया है कि एक विधानसभा के अंदर जितने गांव हैं, उन सभी के बजट को मिलाकर विकास कार्य किए जा सकेंगे. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने गांवों का विकास करने के लिए हर गांव में दो करोड़ रुपये के विकास कार्य करने की योजना की शुरुआत की थी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि योजना के तहत ऐसी संपत्ति जो कई गांव की है, उनका इस स्कीम के तहत रखरखाव नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब उन गांवों के बजट को मिलाकर खर्च किया जा सकेगा. केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर इस समस्या को दूर कर दिया है. अगर गांव मिलकर कोई मांग करते हैं तो बजट उनको दे दिया जाएगा.
दिल्ली: ‘बॉलीवुड पार्क’ बनाने के प्लान पर लग जाएगा विराम? इस वजह से मंडराया खतरा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के गांवों का विकास करने के लिए हमने कुछ वर्ष पहले स्कीम निकाली थी कि हर गांव में दो करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे. वहां के लोग बताएंगे कि यहां पर सड़क बना दो, यहां नल का लगा दो और यहां चौपाल बना दो. इसका मतलब जो लोग बताएंगे, हम वह काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि एक दिक्कत देखने में आ रही है कि मान लीजिए कोई सड़क है, वह 3 गांव से होकर गुजरती है. ऐसी संपत्ति जो कई गांव की हैं, उनका इस स्कीम के तहत रखरखाव नहीं हो पा रहा था. इस दुविधा को आज कैबिनेट में दूर कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब एक विधानसभा के अंदर जितने गांव है, वह कुल बजट उन सभी गांव पर कैसे भी खर्च किया जा सकता है. अगर तीन गांव मिलकर कोई मांग करते हैं तो बजट उनको दे दिया जाएगा. अगर किसी एक गांव में जरूरत है तो उस गांव को पैसा दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arvind Kejriwal led Delhi government, Delhi news, Kejriwal Government