Kisan Andolan: टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने पर SKM ने बयान जारी किया है. (फोटो-साभार ANI)
नई दिल्ली. दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेड्स हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner) ने कहा कि बॉर्डर (Tikri Border and Ghazipur Border) स्थायी रूप से बंद (Permanent Block) नहीं रह सकते हैं. क़ानून-व्यवस्था (Law and Order) को देखते हुए किसान आंदोलन (Farmer Protest-Kisan Andolan) और धरना प्रदर्शन के चलते बैरिकेडिंग की गई थी. आम जनता को इससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. बैरिकेड्स हटाने को लेकर किसान आंदोलन के नेताओं से हमारी बातचीत हुई है.
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकारी भी किसान नेताओं के साथ संपर्क में थे. हमने तय किया गया कि बैरिकेडिंग खोलने की शुरूआत की जाए और एक सकारात्मक माहौल बनाया जाए. क़ानून-व्यवस्था से संबंधित कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके लिए भी हमारी पूरी तैयारी है.
पुलिस ने कल से शुरू किया टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स हटाने का काम
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने का काम शुरू किया, तो वहीं शुक्रवार सुबह दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेड हटाकर रास्ता खोलने की कवायद शुरू कर दी है. इस बाबत दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आज सुबह न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा था कि जल्द टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर आर-पार का रास्ता खोल दिया जाएगा.
बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) और गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) पर करीब एक साल से किसान आंदोलन कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस को तैयार रहना होगा
राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस को भविष्य के लिए तैयार रहना होगा. हम वर्तमान प्रणाली को अधिक कुशल और प्रभावी बनाने के लिए उसमें बदलाव कर रहे हैं. स्पेशल सेल को पुनर्गठित और मजबूत करना अनिवार्य था. हमने इसमें नए अधिकारी और नई इकाइयां जोड़ी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, Delhi Police Commissioner, Delhi UP Ghazipur Border, Farmer Protest, Ghazipur Border, Kisan Andolan, Tikri Border
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी