टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से बेरिकेड्स हटाये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का बड़ा बयान सामने आया है.
नई दिल्ली. टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर (Tikri and Delhi-UP Ghazipur Border) से बेरिकेड्स हटाये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (Sayunkt Kisan Morcha) का बड़ा बयान सामने आया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज लगातार दूसरे दिन टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर मोर्चों पर कुछ बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं. SKM नेताओं ने कहा कि वे सही साबित हुए हैं कि पुलिस ही सड़कों को अवरुद्ध (रास्ता रोका) कर रही थी.
बता दें कि कल से दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ सड़कों पर लगाए गए बैरिकेड्स और विभिन्न अन्य बाधाओं को हटाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. ऐसा टिकरी मोर्चा के साथ-साथ गाजीपुर मोर्चा पर भी हो रहा है. यह सर्वविदित है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ ऐसा व्यवहार किया है जैसे कि वे भारत के दुश्मन हैं और देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.
पुलिस ने विशाल सीमेंट बोल्डर, धातु के बैरिकेड्स की 9 परतें, सड़कों पर रेत के ट्रक लगाकर और सड़क पर कीलों की कई परतों को ठोंक कर मोर्चा स्थल को किलेबंद कर दिया गया. नवीनतम आख्यान में, जाहिर तौर पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय को प्रभावित करने के लिए, इन बैरिकेड्स को आंशिक रूप से हटाने का काम किया जा रहा है. एसकेएम इन घटनाओं पर नज़र रखे हुए हैं, और भाजपा सरकार के युद्धाभ्यास को देख रहा है.
एसकेएम नेताओं ने यह भी कहा कि विरोध करने वाले किसान सही साबित हुए हैं. यह पुलिस है जिसने सड़कों को अवरुद्ध किया है और किसानों ने नहीं की है. यहीं किसानों ने पहले भी समझाने की कोशिश की थी. प्रदर्शनकारियों ने पहले भी यातायात की जगह दी थी और अब भी ऐसा ही किया जा रहा है.
BKU नेता राकेश टिकैत ने कहा- संसद में बेचने जाएंगे अपनी फसल
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बैरिकेडिंग हटाने के फ़ैसले पर कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है. रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने संसद में जाएंगे. पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे. हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं. हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे.”
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है, “देश का अन्नदाता पिछले 11 महीने से लगातार सडक़ों पर बैठकर अपने हक़ को मांग रहा है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हठधर्मिता अपनाते हुए तानाशाही कर रही है और देश के अन्नदाताओं पर जुल्म पर जुल्म कर रही है. ग़रीबों की रोटी पर भी पूंजीपतियों का कब्ज़ा हो गया है.”
इधर, पूर्वी दिल्ली की DCP प्रियंका कश्यप ने कहा कि हमने बैरिकेट हटा दिए हैं. वहां पर जो भी हालात बन रहे हैं, उस पर हमारी नजर है. हर तरह के हालात के लिए पूरी तरह से अलर्ट हैं. मौके पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi UP Ghazipur Border, Farmer Protest, Kisan Andolan, Tikri Border
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी