होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /किसान गर्जना रैलीः सेंट्रल दिल्ली के इन रूटों पर डायवर्जन तो कई मार्ग बंद, ये है ट्रैफिक प्लान

किसान गर्जना रैलीः सेंट्रल दिल्ली के इन रूटों पर डायवर्जन तो कई मार्ग बंद, ये है ट्रैफिक प्लान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के कई रूटों को डायवर्ट किया है. (FILE PHOTO)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के कई रूटों को डायवर्ट किया है. (FILE PHOTO)

Kishan Garjana Rally at Ram Leela Ground: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के कई रूटों को डायवर्ट किया है ...अधिक पढ़ें

दिल्ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार को भारतीय किसान संघ द्वारा किसान गर्जना रैली आयोजित की जा रह है. इसमें 35 हजार से ज्यादा किसानों के रहने की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली है. इसी को देखते हुए दिल्ली के कई रूटों में जाम की स्थिति हो सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के कई रूटों को डायवर्ट किया है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि निकलने से पहले वो रूट्स चैक कर लें, ताकि जाम में ना फंसे.

इन रूटों पर डायवर्जन रहेगा

दिल्ली पुलिस ने महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिरदर्द चौक, दिल्ली गेट, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, अजमेरी गेट, भवभूति मार्ग, पहाड़गंज चौक, चमन लाल मार्ग पर  सोमवार सुबह 9 बजे से डायवर्जन किया है. कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी रोकी जा सकती है.

इन मार्गों पर रोक रहेगी

दिल्ली के बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला बाजार, विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक),आर/ए कमला मार्केट टू, चमन लाल मार्ग, गुरु नानक चौक, आसिफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट, पहाड़गज चौक और आर/ए जंदेवलन, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक रूट बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिन लोगों को रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी की तरफ जाना है वो समय से पहले निकलें.

Tags: Delhi police, Farmer Agitation, Farmer demonstration, New Delhi Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें