गाजियाबाद. गाजियाबाद के जस्सीपुरा इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब कुछ युवकों में जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गए. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि दोनों युवक इंस्टाग्राम यूज करते हैं. इसी दौरान इंस्टाग्राम पर ही उनकी अन्य युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी होने के बाद दोनों ही पक्ष कोतवाली घंटाघर क्षेत्र के जस्सीपुरा इलाके पर पहुंचे और वहां पहुंचते ही पीड़ित दोनों युवकों पर दूसरे युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया. आनन-फानन में घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे इंस्टाग्राम पर हुई बहस है, जिसमें रेहान और रकीब नाम के दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इन दोनों पर रितिक और उसके दोस्तों ने चाकू से जानलेवा हमला किया. वहां से गुजर रहे लोगों ने इन दोनों को बमुश्किल बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द करने के बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है.
दुकानदार को मारा-पीटा और कैश छीने
वहीं, उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान के मालिक और उसके नौकर पर हमला कर 48,000 रुपये और 7,000 रुपये से अधिक की चॉकलेट चुरा ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को हुई. प्राथमिकी के मुताबिक, 30 वर्षीय शिकायतकर्ता वजीराबाद में अपने दो भाईयों के साथ जनरल स्टोर चलाता है.
किसी को बताया तो वे उसे गोली मार देंगे
शिकायतकर्ता का आरोप है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वह दुकान बंद करने ही वाला था कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे. शिकायतकर्ता के मुताबिक, उनमें से दो दोपहिया वाहन से उतरकर दुकान में घुस गए और उन्हें व उनके नौकर साहिल को पीटना शुरू कर दिया. प्राथमिकी के अनुसार, हमलावरों में से एक ने कैश काउंटर से 48,000 रुपये लिए, जबकि दूसरे ने 7,200 रुपये की चॉकलेट के दो बक्से ले लिए. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे गोली मार देंगे और मौके से फरार हो गए. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Ghaziabad case, Ghaziabad News, Ghaziabad Police
Akshara Singh Pics: यलो लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं अक्षरा सिंह, कहा- 'नजरों से कह दो निशाना चूक ना जाए'
PHOTO: पिस्टल से केक काटा, ड्रोन से खिंचाई फोटो,गर्लफ्रेंड से रिश्ता टूटने पर इस अंदाज में मनी ब्रेकअप पार्टी
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा