होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /15 अगस्त को लेकर लाल किले की सुरक्षा और कड़ी, मुख्य गेट पर कंटेनरों की दीवार खड़ी की गई

15 अगस्त को लेकर लाल किले की सुरक्षा और कड़ी, मुख्य गेट पर कंटेनरों की दीवार खड़ी की गई

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लाल किले की सुरक्षा पहले की तुलना में और कड़ी कर दी है.

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लाल किले की सुरक्षा पहले की तुलना में और कड़ी कर दी है.

Red Fort Security: 15 अगस्त के दिन लाल किले के अंदर किसान ट्रैक्टर (Tractors) लेकर प्रवेश न कर पाएं, इस आशंका को देखते ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. राजधानी में 26 जनवरी (Republic Day) जैसी घटना 15 अगस्त (Independence Day) को न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. किसान आंदोलन (Farmers Protest) को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लाल किले की सुरक्षा (Red Fort Security) पहले की तुलना में और कड़ी कर दी है. लाल किले के अंदर किसान ट्रैक्टर लेकर प्रवेश न कर पाएं, इस आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लाल किले के मुख्य गेट पर आधा दर्जन से ज्यादा भारी भरकम कंटेनर का मचान बना दिया है. पहली बार लालकिले के ठीक सामने के मुख्य द्वार को इस तरह से मजबूती के साथ बंद किया गया है ताकि कोई ट्रैक्टर कंटेनर को धकेल न सकें.

लाल किले की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई
बता दें कि 26 जनवरी को किसानों के झुंड अलग-अलग दिशा से आकर लालकिले के अंदर प्रवेश कर गए थे, जिसके बाद लालकिला के अंदर भारी तोड़फोड़ की थी. इस तरह के सुरक्षा के भारी भरकम इंतजाम पहली बार लालकिले पर इसलिए दिखाई दे रहा हैं, क्योंकि 26 जनवरी को जैसे हालात बने तो दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहती हैं.

delhi news, Police, Alert, Red Fort, Drone, दिल्ली न्यूज, लाल किला, अलर्ट, पुलिस, सुरक्षा

26 जनवरी जैसे हालात दोबारा से न बन पाए इसलिए लालकिले को किले पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

किसानों की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट
लालकिले के सामने से कोई किसान झुंड में या ट्रैक्टरों के जरिये मुख्य द्वार से प्रवेश न कर पाए और पहले जैसी हरकतें न हों इसके लिए पहली बार सुरक्षा चक्र को बढ़ाया गया है. खालिस्तान समर्थित संगठन गुरुपतवंत सिंह पन्नू इस बार भी किसानों के बीच जहर घोलने का काम कर रहा है. क्योंकि, काफी समय से वो भडकाऊ पोस्ट भेज रहा है जिसमें 15 अगस्त के दिन ट्रैक्टर रैली करने और लालकिले पर प्रधानमंत्री को झंडा नही फहराने वाले पोस्ट कर रहा है.

" isDesktop="true" id="3684029" >

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का दावा, तीसरी लहर से पहले ही तैयार कर लिए जाएंगे इतने हजार बेड

26 जनवरी जैसे हालात दोबारा से न बन पाए इसलिए लालकिले को किले पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सोशल साइट्स पर इन पोस्ट के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के जवान और देश की कई सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा के किसी भी लेयर को कमजोर नहीं करना चाहती है इसलिए रोजाना चेक किया जा रहा है.

Tags: Delhi police, New Delhi Red Fort Violence, Red Fort, Red Fort incident, Tractor Parade Violence

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें