दिल्ली पुलिस कि गिरफ्त में खड़ा 49 मोबाइल चुराने वाली चोर और उसके पास से बरामद मोबाइल.
नई दिल्ली. अपराध (Crime) करने वाला चाहे कितना भी शातिर हो लेकिन वह कानून (Law) के लंबों हाथों से बच नहीं सकता. चोर कोई न कोई लगती ऐसी करता है, जिसके कारण वह पुलिस (Police) की गिरफ्त में एक दिन आ ही जाता है. कुछ ऐसी ही मामला दिल्ली में सामने आया है. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज पुलिस थाना इलाके में एक लगंडे चोर ने नशे की हालत में मोबाइल फोन की दुकान की छत तोड़कर 49 फोन और 2 सिम चुरा लिया.
इसकी तलाश में पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले, जिसके बाद आखिरकार लंगड़ा चोर पुलिस के हाथ लग गया. आरोपी चोर का नाम इस्माइल है, जिसने नशे की लत की वजह से एक रात में एक मोबाइल शॉप के सारे मोबाइल उड़ा दिए. उसके पास से तकरीबन 37 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं और 24 मोबाइल चार्जर भी बरामद किए गए हैं.
मोबाइल फोन की चोरी की वारदात 7-8 मार्च की रात कालिंदी कुंज पुलिस थाने के खड्डा कॉलोनी बाजार इलाके में हुई थी. मोबाइल की दुकान से 49 मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड चोरी हो गए थे. इसके बाद दुकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कालिंदीकुंज थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज को मॉनिटर किया, लेकिन इसमें चोरी का खुलासा नहीं हुआ.
इसके बाद एक टीम एसएचओ सुखदेव मान और एसीपी बिजेन्दर सिंह की अगुवाई में बनाई गई और इस टीम को आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज को अच्छी तरह से देखने के लिए कहा गया, जिसके बाद पुलिस को एक संदिग्ध दिखाई दिया, जो लंगड़ा कर चल रहा था. उसके कई दूसरे फुटेज भी देखे गए और यहीं से पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं.
पुलिस ने इस संदिग्ध की तलाश शुरू की और जब इस चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसने नशे की हालत में सभी फोन चुराए थे. वो इन्हें चुराने के बाद जब जा रहा था तब बात करने की वजह से कुछ फोन गिर गए थे, जबकि इन फुटेजों के आधार पर पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में आगरा, कानपुर समेत कई इलाकों में छापेमारी के लिए गई थीं. आरोपी का नाम मोहम्मद इस्माइल है जो हरियाणा के फरीदाबाद की बसंतपुर कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी उम्र महज 21 साल है, लेकिन नशे की लत ने उसे वारदात करने के लिए मजबूर कर दिया. उसके पास से 37 मोबाइल फोन और 24 चार्जर बरामद किए गए है. पुलिस की पूछताछ में स्माइल ने खुलासा किया कि वह शराब और गांजे का आदी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi police, Delhi-ncr, Thief