गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की कवायद.
गाजियाबाद. एनसीआर के व्यस्ततम शहरों में से एक गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए राहतभरी खबर है. गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले वाहन अब जाम में नहीं फंसा करेंगे. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस शहर के कई मोड़ लेफ्ट फ्री करने जा रही है. तब वाहन चालकों को लालबत्ती पर नहीं रुकना होगा. इसमें कई प्वाइंट ऐसे हैं, जहां से काफी ट्रैफिक दिल्ली जाता है.
गाजियाबाद एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार शहर के 10 चौराहों व तिराहों को लेफ्ट फ्री करने की कवायद की जा रही है. इसकी शुरुआत हापुड़ चुंगी और हापुड़ मोड़ तिराहा से की जा चुकी है. लेफ्ट फ्री करने से ट्रैफिक सिग्नल पर लालबत्ती होने पर बाईं ओर जाने वाले वाहनों के चालकों को रुकना नहीं पड़ता है. इस तरह और भी चौराहों और तिराहों को लेफ्ट फ्री किया जाएगा, इससे चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक आधा कम हो जाएगा और यातायात भी सुचारू होगा, क्योंकि कई जगह लेफ्ट फ्री न होने से जाम लग जाता है.
ये भी पढ़ें: एनसीआर के गाजियाबाद में संपत्ति होगी महंगी, जानें आपके इलाके का रेट
उन वाहन चालकों को अधिक फायदा होगा, जो दिल्ली जाते हैं. उनका समय लालबत्ती में बर्बाद नहीं होगा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दो साल पहले तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर शहर के कई चौराहे व तिराहे लेफ्ट फ्री बनाए गए थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें हटा दिया गया था. अब फिर से लेफ्ट फ्री बनाने की शुरुआत की गई है.
रैपिड रेल के ऊपर से जाएगा रोपवे, जानें कितना ऊंचा होगा रोपवे ?
कलेक्ट्रेट से जाने और एएलटी रोड से आने वाले मार्ग पर स्प्रिंग पोस्ट लगाकर लेफ्ट फ्री बना दिया गया है. इसी तरह हापुड़ मोड़ पर भी न्यू शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से आने वाले वाहनों के लिए लेफ्ट फ्री कट बनाया है. आने वाले दिनों में मेरठ तिराहा, नागद्वार, हिंडन एयरफोर्स चौराहा, डाबर तिराहा और मोहननगर चौराहा पर भी स्प्रिंग पोस्ट लगाकर लेफ्ट फ्री बनाया जाएगा.
.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad SP Traffic
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार