पांच लोगों को घायल किया है तेंदुए ने.
गाजियाबाद. जिला अदालत में बुधवार को शाम करीब चार बजे घुसा तेंदुआ पुलिस और वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम पकड़ लिया गया. तेंदुए ने 5 लोगों को घायल कर दिया. इसे पकडऩे के लिए मेरठ से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.
अदालत की सीढि़यों के नीचे बैठे तेंदुए को पकडऩे के लिए मेरठ से रेस्क्यू टीम शाम को यहां पहुंची. टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए देर शाम करीब 7. 45 बजे पकड़ लिया. इस मामले को लेकर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी मनीष सिंह ने बताया कि अदालत में बुधवार शाम को तेंदुए के घुसने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में फैल गई. अदालत के आसपास मौजूद लोगों में भय पैदा हो गया है.
शाम छह बजे तक बड़ी संख्या में लोग कोर्ट में मौजूद रहे. लोग उस पल का इंतजार कर रहे है, जब तेंदुए पिंजरे में कैद होगा और उसको कोर्ट से दूर ले जाया जाएगा. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीम मशक्कत करती रही. कई घंटे की मशक्कत के बाद पिंजरे में तेंदुए को कैद किया गया. गौरतलब है कि कोर्ट के भूतल से लेकर द्वितीय तल तक जाल लगाया गया था. जो लोग कार्यालय आए, वह वहीं रुक गए.
वाणिज्य कर कार्यालय, कोर्ट और कलेक्ट्रेट के दरवाजों पर ताला लगा दिए गए थे. प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी मनीष सिंह ने बताया कि तेंदुए को पिंजरा डालकर पकड़ लिया गया. तेंदुआ कहां से आया. इसकी जांच और उसके पैरों के निशान देखने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Uttar pradesh news
Kajal Aggarwal ने गिनाई हिंदी सिनेमा की खामियां, साउथ इंडस्ट्री को बताया फ्रेंडली, बोलीं, बॉलीवुड में..
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम