होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /गाजियाबाद कचहरी में घुसा तेंदुआ कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ा गया

गाजियाबाद कचहरी में घुसा तेंदुआ कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ा गया

पांच लोगों को घायल किया है तेंदुए ने.

पांच लोगों को घायल किया है तेंदुए ने.

गाजियाबाद अदालत में बुधवार को करीब चार बजे घुसा तेंदुआ पुलिस और वन विभाग की कड़ी मशक्‍कत के बाद देर शाम पकड़ लिया गया. ...अधिक पढ़ें

गाजियाबाद. जिला अदालत में बुधवार को शाम करीब चार बजे घुसा तेंदुआ पुलिस और वन विभाग की कड़ी मशक्‍कत के बाद देर शाम पकड़ लिया गया. तेंदुए ने 5 लोगों को घायल कर दिया. इसे पकडऩे के लिए मेरठ से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.

अदालत की सीढि़यों के नीचे बैठे तेंदुए को पकडऩे के लिए मेरठ से रेस्क्यू टीम शाम को यहां पहुंची. टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए देर शाम करीब 7. 45 बजे पकड़ लिया. इस मामले को लेकर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी मनीष सिंह ने बताया कि अदालत में बुधवार शाम को तेंदुए के घुसने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में फैल गई. अदालत के आसपास मौजूद लोगों में भय पैदा हो गया है.

शाम छह बजे तक बड़ी संख्या में लोग कोर्ट में मौजूद रहे. लोग उस पल का इंतजार कर रहे है, जब तेंदुए पिंजरे में कैद होगा और उसको कोर्ट से दूर ले जाया जाएगा. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीम मशक्कत करती रही. कई घंटे की मशक्कत के बाद पिंजरे में तेंदुए को कैद किया गया. गौरतलब है कि कोर्ट के भूतल से लेकर द्वितीय तल तक जाल लगाया गया था. जो लोग कार्यालय आए, वह वहीं रुक गए.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

वाणिज्य कर कार्यालय, कोर्ट और कलेक्ट्रेट के दरवाजों पर ताला लगा दिए गए थे. प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी मनीष सिंह ने बताया कि तेंदुए को पिंजरा डालकर पकड़ लिया गया. तेंदुआ कहां से आया. इसकी जांच और उसके पैरों के निशान देखने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर है.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें