दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में नरेला विधानसभा सीट पर भी जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है.
दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को हुए मतदान के नतीजे आज सामने आ रहे हैं. नरेला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शरद कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से मात दी है.
पिछले चुनाव परिणाम पर नजर
2015 विधानसभा चुनाव में नरेला सीट से आम आदमी पार्टी के शरद चौहान को जनता ने अपना विधायक चुना था. इस सीट पर शरद कुमार ने बीजेपी के नील दमन खत्री को करीब 40 हजार वोटों से मात दी थी. इस सीट पर वोटर्स की संख्या 2 लाख 41 हजार के आसपास है. 2015 में इस सीट पर 66.52 फीसदी वोटिंग हुई थी. 1993 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए थे और ये इलाका दिल्ली के बिजनेस घराने में शुमार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Delhi, Delhi Assembly Election 2020, Delhi news, Narela assembly result u05a001