होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /ओखला विधानसभा चुनाव परिणाम, इलेक्शन रिजल्ट २०२० - AAP के अमानतुल्‍ला खान ने BJP के ब्रह्म सिंह को हराया

ओखला विधानसभा चुनाव परिणाम, इलेक्शन रिजल्ट २०२० - AAP के अमानतुल्‍ला खान ने BJP के ब्रह्म सिंह को हराया

Okhla Election Result 2020 Live Updates: ओखला विधानसभा चुनाव परिणाम २०२० लाइव (Vidhan Sabha Chunav Parinam)- ओखला के इलेक्शन रिजल्ट आज. Assembly Election Results 2020, Okhla Leading and Winning candidates Amanatullah Khan

Okhla Election Result 2020 Live Updates: ओखला विधानसभा चुनाव परिणाम २०२० लाइव (Vidhan Sabha Chunav Parinam)- ओखला के इलेक्शन रिजल्ट आज. Assembly Election Results 2020, Okhla Leading and Winning candidates Amanatullah Khan

Okhla Election Result 2020 Live Updates: ओखला विधानसभा चुनाव परिणाम २०२० लाइव (Vidhan Sabha Chunav Parinam)- ओखला के इल ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections 2020) 8 फरवरी को संपन्‍न हो चुके हैं. इन चुनाव में दिल्‍ली की 70 सीटों पर मतदान हुआ है. दिल्‍ली की ओखला विधानसभा सीट इस समय आम आदमी पार्टी के पास थी. यहां से अमानतुल्‍ला (Amanatullah Khan) चुनाव मैदान में थे. आम आदमी पार्टी के अमानतुल्‍ला खान ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्‍होंने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को हराया है.

    दिल्‍ली की ओखला विधानसभा सीट साउथ दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2015 में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान ने चुनाव जीता था. उन्‍हें 1,04,271 वोट मिले थे. उनका मतप्रतिशत 62.56 फीसदी था. दूसरे स्‍थान पर बीजेपी के ब्रह्म सिंह रहे थे. उन्‍हें 39,739 वोट मिले थे. उनका मतप्रतिशत 23.84 फीसदी था.



    त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 1993 में इस इलाके को विधानसभा सीट बनाया गया था. तब कांग्रेस के ब्रह्म पाल ने जीत दर्ज की थी.

    उन्‍होंने बीजेपी के राम चरण गुजराती को हराया था. कांग्रेस ने 1993 से 2003 तक लगातार तीन बार जीत हासिल की. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के राजू धींगन यहां से विधायक हैं. राजू इस सीट से लगातार दूसरी विधायक चुने गए हैं.

    Tags: Delhi Assembly Election, Delhi Assembly Election 2020, Delhi Assembly Election Result 2020, Okhla Assembly Result S30a054, Okhla assembly result u05a054, Okhla S30a054

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें