न्यूज 18 हिन्दी.
नई दिल्ली. भ्रष्टाचार (Corruption) पर रोक और लगाम लगाने के लिए 2019 में भारत (India) के लोकपाल (Lokpal) का गठन किया गया था. एक चेयरपर्सन और 4 सदस्यों सहित 20 लोगों का स्टाफ नियुक्त किया गया है. अगर आरटीआई (RTI) में मिले जवाब पर जाएं तो लोकपाल की स्थापना से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक यानी 280 दिनों में लोकपाल को भ्रष्टाचार की 1296 शिकायतें मिली हैं. लेकिन शिकायतों के आधार पर कितने लोगों की जांच हुई और उसके बाद कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, इसका जवाब लोकपाल की ओर से आरटीआई में नहीं दिया गया है. लोकपाल के दफ्तर में हर महीने मानदेय/वेतन, भत्तों पर कितना खर्च हो रहा है इसका भी गोलमोल जवाब दिया गया है.
1296 में से 1120 शिकायतों की हुई सुनवाई
आरटीआई में लोकपाल की ओर से बताया गया है कि 27 मार्च 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक लोकपाल को 1296 शिकायतें मिली हैं. इसमें से 1120 शिकायतों की सुनवाई हो चुकी है. लेकिन आरटीआई में जब यह पूछा गया कि शिकायतें मिलने के बाद कितने लोगों की जांच कराई गई और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई. लेकिन इस सवाल का लोकपाल ने जवाब देते हुए कहा है कि वह इस तरह की जानकारी अलग से नहीं रखता है.
12 कमरे, 2 हॉल वाले दफ्तर का किराया 50 लाख रुपए महीना
आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार भारत के लोकपाल का दफ्तर अशोक होटल, चाणक्यपुरी में है. होटल के 12 कमरों और 2 छोटे हॉल में यह दफ्तर चल रहा है. दफ्तर का हर महीने का किराया 50 लाख रुपए महीना है. क्या लोकपाल का दफ्तर किसी सरकारी इमारत में शिफ्ट किया जाएगा या उसके लिए एक नई इमारत बनाई जाएगी. जब यह सवाल आरटीआई में पूछा गया तो इसका कोई जवाब नहीं दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corruption, Lokpal, Supreme court of india