होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi-NCR: टोल टैक्स बचाने के चक्कर में लुटेरों का शिकार बन रहे कार चालाक

Delhi-NCR: टोल टैक्स बचाने के चक्कर में लुटेरों का शिकार बन रहे कार चालाक

सीएससी ने इस सुविधा को पूरे भारत में उपलब्ध कराने के लिए एनसीआरबी के साथ समझौता किया है.

सीएससी ने इस सुविधा को पूरे भारत में उपलब्ध कराने के लिए एनसीआरबी के साथ समझौता किया है.

कार चालक दिल्ली (Delhi) से लौटते वक्त दादरी-बुलंदशहर (Bulandshahar) स्थित लुहारली टोल से होते हुए बदायूं जा रहा था. तभी ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नोएडा. टोल टैक्स (Toll Tax) की मामूली रकम को बचाने के लिए कार चालक लुटेरों का शिकार बन रहे हैं. नगदी, मोबाइल गंवाने के साथ ही कार से भी हाथ धोना पड़ रहा है. लुटेरे मारपीट करते हैं सो अलग. एक बार फिर इसी तरह की वारदात बदायूं के एक कार चालक के साथ हुई है. कार चालक दिल्ली (Delhi) से लौटते वक्त दादरी-बुलंदशहर (Bulandshahar) स्थित लुहारली टोल से होते हुए बदायूं जा रहा था. तभी उसके साथ यह वारदात हुई. बदमाश कार ड्राइवर संग लूटपाट कर उसे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट में छोड़कर फरार हो गए.

    लुहारली टोल के पास हो रही हैं वारदात
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बदायूं का रहने वाला आबिद अपने कार मालिक के कुछ मेहमानों को दिल्ली में छोड़कर बदायूं वापस जा रहा था. दादरी-बुलंदशहर रोड पर लुहारली टोल प्लाजा पहुंचने पर आबिद ने अपनी कार एक कच्चे रास्ते पर उतार दी. यह रास्ता टोल प्लाजा को पीछे छोड़ते हुए आगे जाकर हाइवे पर मिल जाता है.

    स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत सारे जानकार कार ड्राइवर टोल बचाने के चक्कर में इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. इसी तरह जब ड्राइवर आबिद भी टोल बचाने के लिए रात के वक्त उस रास्ते पर गया तो आगे जाते ही नहर की पुलिया के पास उसे तीन लोगों ने हाथ देकर रोक लिया.

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    नोएडा अथॉरिटी को CBRI बताएगा कैसे गिराए जाएंगे सुपरटेक के टावर

    एक बदमाश आगे की सीट पर आबिद के बराबर से बैठ गया. दो बदमाश पीछे की सीट पर बैठ गए. उनके पास तमंचा और चाकू भी था. पीछे बैठे बदमाश ने आबिद की कनपटी पर तमंचा लगा दिया. उसकी नगदी छीन ली. विरोध करने पर मारपीट भी की. आगे वाले बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. बदमाश दो-तीन घंटे तक आबिद को यहां-वहां घुमाते रहे. उसके बाद बदमाशों ने देर रात आबिद को ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में फेंक दिया. जाते वक्त उसकी कार भी लूट ले गए. बिसरख थाने में आबिद ने एफआईआर दर्ज कराई है.

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई कार चालक लुटा हो. अक्सर दिल्ली से लौटते वक्त कार चालक टोल बचाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं और लुटेरों का शिकार हो जाते हैं.

    Tags: Bulandshahr news, Crime News, Delhi-NCR News, Greater Noida criminal

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें