नई दिल्ली: दिल्ली में घर में काम करने वाली मेड के साथ मारपीट की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली के राजौरी गार्डन में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय एक महिला को उसके मालिकों ने कथित तौर पर पीटा, इतना ही नहीं, उसके बाल भी काट दिए. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का नाम रजनी है और वह पश्चिम बंगाल की सिलिगुड़ी की रहने वाली है.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता रजनी दिल्ली में घरेलू सहायिका यानी मेड के रूप में काम करती थी. उसका इलाज चल रहा है और सिलीगुड़ी में उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है. आरोपी कपल महिला को काम के बदले 7,000 रुपये सैलरी देता था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि 17 मई को सफदरजंग अस्पताल से एक महिला के एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के बारे में जानकारी मिली थी.
एमएलसी के अनुसार, मरीज जब अस्पताल आई तो वह घायल थी. बताया गया कि उसके मालिकों ने उसकी पिटाई की थी. इस सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और रजनी का बयान दर्ज किया जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके नियोक्ता यानी मालिक, अभिनीत और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए.
डीसीपी ने कहा कि आरोपी कपल के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने और मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी जोड़े को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. पीड़िता की प्लेसमेंट एजेंसी के अनुसार, उन्हें रविवार देर रात नियोक्ताओं का फोन आया कि रजनी बीमार हो गई और उन्हें घर ले जाना चाहिए.
प्लेसमेंट एजेंसी के अनुसार, इसके बाद कपल ने उसे (रजनी को) मेरे ऑफिस पर छोड़ दिया और चले गए. बाद में मैंने पाया कि वह पेशाब में पड़ी हुई है और वह हिल भी नहीं सकती थी. प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक ने कहा कि पीड़िता रजनी अस्वस्थ नहीं थी, बल्कि आरोपी कपल ने उसे पीटा था. मैं उसे अस्पताल ले गया जहां उसने मुझसे कहा कि दंपति उसके साथ नियमित रूप से मारपीट करते हैं. रविवार को दंपति ने अपने कमरे से घसीटा और उसके बाल काट दिए. उन्होंने बताया कि उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे.
सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला के शरीर पर हमला किया गया था और उसके सिर में चोट थी और उल्टी हो रही थी. पुलिस ने कहा कि उसकी आंखों, चेहरे, अंगों, पेट के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं. पुलिस ने कहा कि महिला ने पिछले साल सितंबर में दंपति के लिए काम करना शुरू किया था. दंपति लंबे समय से एजेंसी के संपर्क में हैं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि रजनी से पहले, उन्होंने एक और महिला को काम पर रखा था, लेकिन उसे यह कहते हुए निकाल दिया कि वह चोरी कर रही है और उसने चूहे के जहर को खाने में मिलाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news
'RRR', 'KGF 2', 'भूल भुलैया 2' सहित ये रहीं 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
'777 Charlie' फेम रक्षित शेट्टी का रश्मिका मंदाना से ब्रेकअप पर रिएक्शन, कहा- 'मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि...'
बीजेपी का राष्ट्रीय मंथन: तस्वीरों में देखें हैदराबाद में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक का भव्य आयोजन