नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है. उन्होंने अपर्णा यादव का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा संकेत है कि समाजवादी पार्टी में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. खास कर मुलायम सिंह यादव के परिवार के लोग भी पार्टी से संतुष्ट नहीं हैं. अगर अपने ही परिवार में न्याय मिल रहा होता तो अपर्णा यादव (Aparna Yadav) आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होती. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि अखिलेश यादव पूरे प्रदेश को उचित सम्मान और न्याय नहीं दे पा रहे हैं.
वहीं, अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने सीएम योगी की चुनाव लड़ने की घाषणा के बाद ऐलान किया है. तिवारी की मानें तो सीएम योगी के ऐलान के बाद चुनाव लड़ना अखिलेश यादव की मजबूरी हो गई है. मनोज तिवारी ने कहा कि सीएम योगी अपने काम और मेहनत से जनता को बता रहे हैं कि वे प्रदेश के विकास के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए वे सभी तरह की तकलीफें भी झेल सकते हैं.
मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है
बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज ही यानी बुधवार को भाजपा में शामिल हुई हैं. अपर्णा यादव (Aparna Yadav Joins BJP) की एंट्री से न केवल भाजपा ने सपा में सेंधमारी की है, बल्कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं.
सपा पार्टी के टिकट पर 2017 में चुनाव हार चुकी हैं
दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं. बता दें कि मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट विधानसभा से सपा पार्टी के टिकट पर 2017 में चुनाव हार चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Delhi news, Delhi News Alert, Manoj Tiwari BJP
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम
PHOTOS: गर्मी में सर्दी का एहसास, लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी से 0 डिग्री पहुंचा पारा
Cannes 2022 से सामने आया नरगिस फाखरी का गॉर्जियस लुक, रेड कार्पेट पर 'डिज्नी की राजकुमारी' की तरह बिखेरा जलवा