दिल्ली सरकार ने रात 8 बजे के बाद बाजार-मॉल खोलने की अनुमति दी. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. राजधानी में कोरोना महामारी के लगातार घटते मामलों को देख रेस्टोरेंट, बार, बाजार और मॉल को लेकर लागू समय सीमा की पाबंदी हटा दी है. दिल्ली सरकार ने अब रात 8 बजे के बाद भी बाजार और मॉल खोलने की इजाजत दे दी है. दिल्ली आपदा विकास प्राधिकरण यानी DDMA ने बीते दिनों इस संबंध में भेजे गए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया के जरिये दिल्लीवासियों को बाजार और मॉल खोलने की समय सीमा की पाबंदी हटने की जानकारी दी.
दिल्ली के लोगों को रियायतें देने के बारे में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अभी तक कोरोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी. कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे’. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अभी तक बाजार और मॉल्स रात 8 बजे तक खोला जा सकता था, वहीं रेस्टोरेंट और बार रात 10 बजे तक खुल रहे थे. लेकिन सरकार के नए फैसले के तहत अब सोमवार से सभी बाजार, मॉल्स, रेस्तरां और बार देर रात तक खुलेंगे.
आपको बता दें कि इसी महीने दिल्ली सरकार ने राजधानी के साप्ताहिक बाजारों को भी खोलने के निर्देश दिए थे. 9 अगस्त को दिए गए अपने आदेश में सरकार ने दिल्लीवासियों को रियायत देने का ऐलान किया था. इस फैसले के पीछे तर्क देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की रोजी-रोटी की चिंता को देखते हुए सरकार ने साप्ताहिक बाजारों को खोलने का फैसला किया है.
हालांकि सरकार ने अभी तक दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों को पूर्ण रूप से खोलने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक जरूर ये कहा जा रहा है कि सितंबर से दिल्ली के स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन इसका आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली के 60 फीसदी से ज्यादा अभिभावकों ने स्कूल खोलने का सुझाव दिया है. इस बारे में सरकार विशेषज्ञों से मशविरा कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi corona cases, Delhi Unlock, Market
MP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, प्रश्न-पत्र में हुआ ये बदलाव
TV इंडस्ट्री में चमक बिखेर रही मंडी की ‘चांदनी’, ‘कामना’ शो के लिए दादा साहेब मिला फाल्के अवार्ड
ग्राहकों को बजट में मिलेगा जबरदस्त ऑप्शन! 7,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है Moto का ये स्मार्टफोन