नई दिल्ली: अक्सर ‘पति-पत्नी और वो’ केस में प्रेमिका अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या करती है, मगर यहां मामला कुछ और ही है. दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला ने अपने पति की मदद से अपने प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया. इसी साल फरवरी में अपने पति की मदद से अपने कथित प्रेमी की हत्या करने की आरोपी एक विवाहित महिला को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अधिकारियों ने बताया कि महिला को रविवार शाम फेज-2 थाने के अधिकारियों ने सेक्टर-110 में गेझा-भंगेल रोड पर लेबर चौक से गिरफ्तार किया. बता दें कि संजीव कुमार यादव का शव इस साल 21 फरवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में भंगेल गांव में उनके किराए के मकान में मिला था.
मामले की जानकारी रखने वाले पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच की गई और यह पाया गया कि मृतक की हत्या उसी घर में किराए पर रहने वाले एक जोड़े ने की थी, जिसमें यादव रहता था. जांच में पाया गया कि संजीव कुमार यादव का गला घोंटकर पड़ोसी दंपती घर से भाग गया था. प्रवक्ता ने कहा कि पति चंद्रभान धौबी को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसकी पत्नी पूनम तब से फरार थी, लेकिन रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान चंद्रभान ने पुलिस को बताया था कि यादव और उसकी पत्नी के बीच संबंध थे, जिसके कारण उसने उस व्यक्ति को मारने का फैसला किया था. फरवरी में घर से भागने से पहले दंपति ने यादव को नशा दिया था और फिर उसके आवास पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने कहा कि शव मकान मालिक को मिला, जिसने तब पुलिस को सूचित किया था.
पुलिस ने बताया कि फेज-2 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 328 (जहर से चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और महिला को जेल भी भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Delhi news