दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा कि सत्र बुधवार दोपहर दो बजे फिर से शुरू होगा. (फाइल फोटो-पीटीआई)
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम के बजट (MCD Budget) पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई विशेष बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा कि सत्र बुधवार दोपहर दो बजे फिर से शुरू होगा. बता दें कि एमसीडी मुख्यालय में मंगलवार को निगम के बजट पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए एक विशेष बैठक बुलाई गई थी. एमसीडी नियमों के अनुसार दिल्ली नगर निगम का बजट 31 मार्च तक पारित कराना जरूरी है. इससे पहले एमसीडी ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर मार्च अंत से पहले बजट को मंजूरी देने के लिए विशेष सत्र बुलाने की अनुमति मांगी थी.
मंगलवार को एमसीडी बजट मीटिंग के लिए मेयर शैली ओबरॉय के पहुंचते ही बीजेपी पार्षदों ने जयकारा शेरावाली दा, जय श्री राम का नारा लगाकर मेयर का स्वागत किया. इस पर मेयर ने कहा कि बजट के लिए विशेष मीटिंग बुलाई गई है. सभी सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से इसे पास होने दें. इसके बाद सदन में बजट पढ़ने के लिए सभी पार्षदों को टैब भी दिए गए, लेकिन बिना चर्चा के ही कुछ देर बाद सदन को बुधवार दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
एमसीडी का बजट कब पाश होगा?
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने पिछले महीने 15 फरवरी को ही 2023-24 के बजट के लिए ‘करों की तालिका’ पारित की थी. उस समय शेष बजट की प्रक्रिया को रोक दिया गया था, क्योंकि निगम की स्थायी समिति का चुनाव होना बाकी था. फिलहाल केवल बजट पर चर्चा होनी है. दिल्ली सरकार के अनुमति मिलने के बाद निगम ने बैठक का एजेंडा भी जारी कर दिया था. इसमें पहली बैठक की मिनट्स आफ मीटिंग को मंजूर करना और बजट 2022-23 संशोधित अनुमान और 2023-24 के बजट अनुमान को पारित करना है.
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव पिछले साल 4 दिसंबर 2022 को हुए थे और 7 दिसंबर को नतीजे आए थे. नियमानुसार बजट की प्रक्रिया 10 दिसंबर से पहले शुरू करनी पड़ती है. ऐसे में अब एमसीडी 31 मार्च तक बाकी के नागरिक बजट को मंजूरी देने के लिए विशेष बैठक बुलाई है. एमसीडी का अगर 31 मार्च तक पूरा बजट पारित नहीं होता है तो कई चीजें अधर में लटक सकती हैं. बजट में विभिन्न विभागों को आवंटित पैसा रुक सकता है, जिससे कामकाज प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Airport Security: एयरपोर्ट पर आसान होगी सिक्योरिटी चेकिंग, अब ट्रे में नहीं रखना होगा मोबाइल समेत जरूरी सामान
दिल्ली नगर निगम की सदन की पहली बैठक ही पूरी नहीं हुई थी. डीएमसी एक्ट 1957 के मुताबिक, निगम बजट की प्रक्रिया नवंबर से शुरू हो जाती है. स्थायी समितियों, क्षेत्रीय वार्ड समितियों से चर्चा के बाद बजट प्रस्ताव को सदन में चर्चा के लिए लाया जाता है, लेकिन इस बार निगम में चुनी हुई सरकार नहीं थी, इसलिए बजट प्रस्ताव को निगम अधिकारियों ने ही तैयार किया है. मंगलवार को इस बजट को सदन में औपचारिक रूप से पास होना था, जो अब बुधवार 2 बजे के लिए टल गया है.
.
Tags: Delhi Budget, Delhi MCD, Delhi MCD Election 2022, Delhi news
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक