दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने लगे हैं.
दिल्ली नगर निगम के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट मिली है. आम आदमी पार्टी ने दरिया गंज सीट जीत ली है. उधर, लक्ष्मीनगर सीट से बीजेपी की अलका राघव ने जीत दर्ज की है. दिल्ली नगर निगम के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट मिली है. मदनपुर खादर की सीट आम आदमी पार्टी की झोली में आई है. ताजा समाचार के अनुसार गीता कालोनी से भाजपा उम्मीदवार को विजय मिली है.
ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम की कुल 250 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 108 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.
ताजा जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद सीट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यहां आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुल्ताना आबाद ने जीत दर्ज की है. सुल्ताना को 11,216 वोट मिले. बीजेपी के उम्मीदवार आशा वर्मा को कुल 847 और कांग्रेस उम्मीदवार शाहीन को 3793 वोट मिले हैं. लाजपत नगर से बीजेपी के कुंवर अर्जुन पाल सिंह मारवा ने जीत हासिल की है. रंजीत नगर से आम आदमी पार्टी के अंकुश नारंग जीत गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Delhi MCD Election 2022, Delhi MCD Elections