दिल्ली की 3 पूर्व महिला महापौर ने नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भाजपा के टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ने वालीं दिल्ली की 3 पूर्व महिला महापौर को बुधवार को जीत मिली है, जबकि उत्तरी दिल्ली के एक पूर्व महापौर को शिकस्त का सामना करना पड़ा. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था और मतगणना बुधवार को हुई. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार लगभग तीन बजे तक आम आदमी पार्टी (आप) ने 130 से ज्यादा वार्ड में जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा (126) पार कर चुकी थी. जबकि भाजपा को 104 सीट पर जीत मिल चुकी थी. कांग्रेस को नौ सीट पर जीत मिली, जबकि तीन सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं.
‘एक्जिट पोल’ में भाजपा को करारी हार मिलती दिख रही थी, लेकिन पार्टी ने जोरदार टक्कर दी. शुरुआती रूझान में भाजपा ‘आप’ से काफी आगे थी, लेकिन बाद में रुख अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ के पक्ष में हो गया.
जानें किस महिला उम्मीदवारों की मिली जीत
पूर्व महिला महापौर नीमा भगत, सत्या शर्मा और कमलजीत सहरावत को जीत मिली है. भगत और शर्मा पूर्वी दिल्ली की महापौर रह चुकी हैं, जबकि सहरावत दक्षिण दिल्ली की महापौर थीं. दिल्ली के तीन नगर निगम- पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम- को मई 2022 में एकीकृत कर दिया गया था और परिसीमन के बाद चुनाव हुए थे. गीता कॉलोनी वार्ड से जीत हासिल करने वालीं भगत ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं और हमारे इलाके में जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ता ढोल बजा रहे हैं, नाच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. हमारी पार्टी ने निकाय चुनावों में अच्छी टक्कर दी है.’
द्वारका-बी वार्ड से जीत दर्ज करने वाली सहरावत ने ट्विटर पर मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. शर्मा गौतम पुरी वार्ड से जीती हैं. उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर अवतार सिंह सिविल लाइंस वार्ड में ‘आप’ के उम्मीदवार विकास से 6,953 मतों के अंतर से हार गए. उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर सीट से शकीला बेगम समेत तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi MCD Election 2022, Delhi news
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें