होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /MCD Election Result 2022 : तिहाड़ में बंद सत्‍येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र के सभी 3 वार्ड में बीजेपी ने लहराया परचम

MCD Election Result 2022 : तिहाड़ में बंद सत्‍येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र के सभी 3 वार्ड में बीजेपी ने लहराया परचम

सत्‍येंद्र जैन के क्षेत्र के सभी वार्ड में बीजेपी प्रत्‍याशी जीते.

सत्‍येंद्र जैन के क्षेत्र के सभी वार्ड में बीजेपी प्रत्‍याशी जीते.

MCD Election Result 2022 - आप विधायक और दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्‍येंद्र जैन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में 4 वार्ड आते हैं.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के विधानसभा क्षेत्र बाबरपुर में भी 4 वार्ड आते हैं.

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और दिल्‍ली सरकार में मंत्री सत्‍येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूर बस्‍ती के सभी 3 वार्ड में बीजेपी प्रत्‍याशी जीत गए हैं. आप के प्रत्‍याशी यहां दूसरे नंबर पर रहे. यहां के सरस्‍वती विहार वार्ड संख्‍या 58 से भाजपा प्रत्‍याशी शिखा भरद्वाज ने आम की उर्मिला गुप्‍ता को हरा दिया है. वहीं, पश्चिम विहार वार्ड – 59 से भाजपा के विनीत वोहरा ने शालू दुग्‍गल को शिकस्‍त दे दी है. इसके अलावा रानी बाग वार्ड 60 से ज्‍योति अग्रवाल ने आप प्रत्‍याशी मिथलेस पाठक को मात दे दी है. बता दें कि आप विधायक सत्‍येंद्र जैन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग केस (PMLA) में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

आम आदमी पार्टी के दूसरे कद्दावर नेता और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से विधायक हैं. उनके क्षेत्र में 4 वार्ड हैं. इन सभी वार्ड में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. वार्ड 196 मयूर विहार-2 में बीजेपी प्रत्‍याशी बिपिन बिहारी, 198-विनोद नगर से रविंदर सिंह नेगी और 199-मंडावली वार्ड से बीजेपी की शशि चांदना आप प्रत्‍याशियों से आगे चल रही हैं. 197-पटपड़गंज से आप प्रत्‍याशी सीमा बीजेपी की रेनू चौधरी से आगे चल रही हैं.

ये भी पढ़ें – MCD Election Result 2022 : दो प्रत्‍याशी ऐसे भी, जिनके पास संपत्ति के नाम पर 1 रुपया भी नहीं

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के क्षेत्र के हाल
दिल्‍ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से विधायक हैं. इनके क्षेत्र में चार वार्ड आते हैं. बीजेपी ने इस बार सुभाष मोहल्ला से मनीषा सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी से रेखा त्यागी और कांग्रेस से नजरा बेगम मैदान में हैं. यहां आप प्रत्‍याशी बढ़त बनाए हुए हैं. कबीर नगर से बीजेपी ने विनोद कुमार को मैदान में उतारा है तो आम आदमी पार्टी से साजिद उन्‍हें चुनौती दे रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने यहां से जरीफ को टिकट दिया है. इस वार्ड में कांग्रेस आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें – LIVE Delhi MCD Election Result: एमसीडी चुनाव में AAP की 111 सीटों पर जीत, 91 पर BJP, तो 6 पर कांग्रेस का कब्जा

गोरख पार्क से बीजेपी के टिकट पर कुसुम तोमर तो आम आदमी पार्टी ने प्रियंका सक्सेना और कांग्रेस की ओर से आरती ताल ठोंक रही हैं. यहां भी आप बाकी सब से आगे है. कर्दम पुरी से बीजेपी के मुकेश बंसल आप के मुकेश यादव और कांग्रेस के संजय गौर को चुनौती दे रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्‍याशी बढ़त बनाए हुए हैं.

Tags: AAP, BJP, Delhi MCD Election 2022, Delhi MCD Elections, Satyendra jain

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें