दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में आज उन प्रत्याशियों के नतीजे पर भी लोगों की नजर रहेगीख् जिनकी संपत्ति बहुत ही कम है.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे करीब-करीब तय हो गए हैं. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी भी लागातार पीछा करती हुई नजर आ रही है. अगले कुछ घंटों में दिल्ली नगर निगम की तस्वीर एकदम स्पष्ट हो जाएगी. इस बार निकाय चुनाव में जहां करोड़पति प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके पास कुल संपत्ति के नाम पर 1 रुपया तक नहीं है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में किस्मत आजमा रहे 1,349 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. लोगों की नजर जहां सबसे अमीर प्रत्याशियों के नतीजों पर रहेगी तो वहीं सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों के नतीजे जानने के लिए भी मतदाता उत्सुक रहेंगे. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट कहती है कि इस बार 556 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति करोड़ रुपये में है. जहां उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है, वहीं कुछ प्रत्याशियों ने चुनावी हलफनामे में व्यक्तिगत संपत्ति चंद हजार रुपये में घोषित की है.
ये भी पढ़ें – MCD Election Result 2022: एग्जिट पोल ऐसे चुनावों में नहीं चलते, 100% नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे: BJP नेता आशीष सूद
शून्य संपत्ति वाली दोनों प्रत्याशी एक ही जिले से उतरीं
एमसीडी चुनाव 2022 में ऐसी दो उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं, जिनकी कुल संपत्ति शून्य रुपया है. दक्षिण-पश्चिमी जिले के वार्ड 123 काकरोला की प्रत्याशी रीता इनमें से एक हैं. निर्दलीय प्रत्याशी रीता ने चुनावी हलफनामा में अपनी कुल संपत्ति शून्य दिखाई है. वहीं, इसी जिले के वार्ड 130 द्वारका-सी की निर्दलीय उम्मीदवार बीना देवी के पास भी संपत्ति के नाम पर एक रुपया भी नहीं है. पुरुष प्रत्याशियों में सबसे कम संपत्ति कांग्रेस उम्मीदवार पंकज प्रह्लाल राणा ने दिखाई है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, दिल्ली सेंट्रल जिले के वार्ड 70 शास्त्री नगर के प्रत्याशी राणा के पास कुल 2,517 रुपये की संपत्ति है् यही नहीं, उन पर 3,07,000 रुपये का कर्ज भी है.
8वीं पास राम देव के पास 66 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में उतरे सबसे धनाढ्य प्रत्याशियों की बात की जाए तो दिल्ली सेंट्रल की 79 बल्लीमारान सीट से किस्मत आजमा रहे बीजेपी उम्मीदवार राम देव शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है. चुनावी हलफनामा के मुताबिक, उनके पास कुल 66.90 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है. इनके पास 26 घर, 4 कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं. महज 8वीं पास राम देव शर्मा ने वित्त वर्ष 2020-21 में 55 लाख रुपये से ज्यादा का आयकर रिटर्न दाखिल किया था. वहीं, साउथ दिल्ली की 149 मालवीय नगर सीट से किस्मत आजमा रहीं होम्योपैथिक डॉक्टर नंदिनी शर्मा के पास कुल 49.84 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Arvind kejriwal, BJP, Congress, Delhi MCD Election 2022, Delhi MCD Elections, Manish sisodia, Manoj Tiwari BJP, Pm narendra modi, Rahul gandhi
PHOTOS: जिसे देवी रुक्मिणी समझ लोग करते रहे पूजा वो थे महात्मा बुद्ध, जानें 450 ईसा पूर्व के अद्भुत पुरातात्विक तथ्य
Anti-Naxal Operation: अब होगा नक्सलियों का खात्मा! बालाघाट में पहली बार कोबरा के 100 जवान तैनात
कानीवाड़ा हनुमान मंदिर: यहां दलित पुजारी करवाते हैं पूजा, बिना छत के रहते हैं भगवान, जानें वजह