कांग्रेस पार्टी ने जिन सीटों पर फिलहाल जीत दर्ज की है उनमें सभी सीटे मुस्लिम बहुल इलाकों की देखी गई हैं. वहीं मुस्लिम बहुल सीटों पर कांग्रेस काफी बढ़त भी बनाए हुए है. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD Elections Result 2022) की 250 सीटों के चुनावी रुझान सामने आ गए हैं. कुछ सीटों पर फाइनल नतीजों की घोषणा भी हो गई है. इनमें भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलावा अन्य के भी बाजी मारने की घोषणा हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने जिन सीटों पर फिलहाल जीत दर्ज की है उनमें सभी सीटें मुस्लिम बहुल इलाकों की हैं. मुस्लिम बहुल सीटों पर कांग्रेस काफी बढ़त बनाए हुए है.
आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान की ओखला विधानसभा के दो वार्डों अबुल फजल एन्क्लेव और जाकिर नगर सीट से कांग्रेस जीत चुकी है. अबुल फजल सीट से कांग्रेस की अरीबा खान ने जीत दर्ज की है. अरीबा खान कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान की बेटी हैं. वहीं जाकिर नगर से कांग्रेस की नाजिया दानिश ने जीत दर्ज की है.
इसके अलावा मुस्लिम बहुल सीलमपुर विधानसभा के वार्डों में आम आदमी पार्टी को अच्छा रेस्पांस नहीं मिला है. सीलमपुर विधानसभा के सीलमपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला को समर्थन दे दिया था. इसके बाद यह सीट भी उसके हाथ से निकलकर निर्दलीय के खाते में चली गई है.
वहीं एक अन्य वार्ड चौहान बांगर से भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी जुबेर ने जीत का परचम लहरा दिया है. शगुफ्ता चौधरी जुबेर पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद की बहू और बेटे सीटिंग काउंसलर जुबेर अहमद की पत्नी हैं. वहीं कांग्रेस मुस्तफाबाद और ब्रजपुरी वार्ड में पूरी मजबूती के साथ बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा निहाल विहार से मनदीप सिंह ने भी इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi MCD, Delhi MCD Election, Delhi MCD Elections, MCD
सहेली के पति को कैसे दिल दे बैठीं कृतिका, अरमान मलिक से शादी पर आज भी मिलते हैं ताने, रहती हैं बहनों जैसे
दूसरे पर पानी गिराना होता है गुडलक, हैपी बर्थडे कहने को मानते हैं अपशकुन! दुनिया में ऐसे भी हैं अंधविश्वास
सनी लियोनी से मिया खलीफा तक, बोल्डनेस में साउथ एक्ट्रेस ने इन्हें भी छोड़ा पीछे, बाथरुम में किया ये काम!