नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD Elections) की 272 सीटों पर अप्रैल माह में चुनाव होने जा रहे हैं. आगामी चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ी तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 24 फरवरी से 10 मार्च तक दिल्ली के 13,000 बूथों पर बूथ संवाद करने का ऐलान किया. साथ ही 12 और 13 मार्च को दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में एमसीडी बदलाव यात्रा निकालने की भी घोषणा की है.
आप पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाय राय (Gopal Rai) ने कहा कि बूथ संवाद में सभी नए और पुराने सदस्यों को बुलाकर एमसीडी में भाजपा (BJP) के भ्रष्ट शासन से निजात पाने और एमसीडी में बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी. बूथ पर सभी सक्रिय लोगों की 20-20 की कमिटी बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से बूथ विजय अभियान को पूरा किया जाएगा. 5 दिसंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया था, जिसमें पुराने सदस्यों को रिन्यू करने के अलावा लगभग 20 लाख नए सदस्य शामिल किए गए.
वहीं, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में किसी भी ओर से आएं, हर सड़क हर गली में कूड़े के अंबार दिखते हैं, जिसके लिए सिर्फ और बीजेपी एमसीडी ज़िम्मेदार है. लगभग 99% दिल्ली वाले एमसीडी में बदलाव चाहते हैं, एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं.
आप प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाय राय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में पिछले लगभग 15 सालों से भाजपा से परेशान दिल्ली के लोग लंबे समय से बदलाव का इंतजार कर रहे थे. अब धीरे-धीरे वह घड़ी नज़दीक आ रही है. बूथ संवाद कल यानी कि 24 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा. इस बूथ संवाद में हर बूथ पर, सभी नए और पुराने सदस्यों को बुलाया जाएगा. जो सदस्य सक्रिय रूप से एमसीडी के अगले चुनाव तक समय देने को तैयार हैं, हर बूथ पर कम से कम ऐसे 20 लोगों की कमिटी बनेगी. यदि सक्रिय लोगों की संख्या ज्यादा है तो हम उन्हें भी जिम्मेदारी देंगे. इन सभी लोगों को उसी वक्त नियुक्ति पत्र भी जारी किया जाएगा जिससे कि अगले चुनाव तक इन लोगों के माध्यम से बूथ विजय का जो अभियान है, उसे पूरा किया जा सके.
इसके साथ-साथ 12 और 13 मार्च को पूरी दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में एमसीडी बदलाव यात्रा निकाली जाएगी. यह बदलाव यात्रा सभी विधानसभा के कार्यकर्ता, वहां के विधायक और पार्टी नेताओं के नेतृत्व में निकाली जाएगी. यह एमसीडी चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरी तरह से तैयारियां शुरू कर दी हैं. हमें भरोसा है कि जिस प्रकार से जनता का साथ मिला है और जिस तरह से जनता भाजपा के भ्रष्टाचार से परेशान है, वह इस अभियान के माध्यम इसे सफलता की मंज़िल पर ले जाएंगे.
‘आप’ के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले जबसे विधानसभा का चुनाव हुआ तबसे लगातार आम आदमी पार्टी, भाजपा का एमसीडी में जो 15 सालों का शासन रहा, उसको दिल्ली की जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रही है. कई बार डोर-टू-डोर किया. हर मंडल पर लगभग 2.5 हज़ार जन सभाएं की और सदस्यता कैंपेन शुरू किया, जिसका मुख्य लक्ष्य लोगों को यह बताना था कि कैसे भाजपा ने दिल्ली को गंदा किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, Delhi MCD, Delhi MCD Elections, Delhi news, Gopal Rai, MCD, Mcd elections