कांग्रेस ने कहा कि शीला दीक्षित के नाम पर दो योजनाओं की शुरुआत होगी. (पीटीआई फाइल फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र बुधवार को जारी कर दिया. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इस मौके पर कहा कि अगर उनकी पार्टी निगम चुनावों में जीत हासिल करती है, तो आधी कीमत में दवा देने के लिए शीला दीक्षित स्वास्थ्य योजना शुरू की जाएगी. इसके साथ ही घरेलू वर्करों को आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना भी लागू होगी. उन्होंने बताया कि शीला दीक्षित के नाम पर दो योजनाओं की शुरुआत होगी और बुलडोजर तंत्र मुक्त दिल्ली/ एमसीडी बनाएंगे… किसी घर या दुकान पर बुलडोजर चलने नहीं दिया जाएगा.
वहीं, घोषणापत्र जारी करने के दौरान दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी अजॉय कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और बीजेपी ने दिल्ली को खराब कर दिया है. कुमार ने कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण, जहरीला पानी, जहरीली हवा है… कोई नया अस्पताल आम आदमी पार्टी ने 8 साल में नहीं बनाया है… प्रदूषित पानी से बच्चों की मौत हो रही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Congress, Delhi MCD Election 2022, Mcd elections