दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया कि फ्री बिजली खत्म के लिए LG साजिश रच रहे. (twitter.com/AamAadmiParty)
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बिजली कंपनियों के CAG ऑडिट के आदेश दिए हैं. दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने एक प्रेस कांफ्रेस में LG और बिजली कंपनियों पर फ्री बिजली रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया. बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि ‘जनता को फ्री बिजली (free electricity) देने से रोकने की साजिश दिल्ली में चल रही है. इस मामले से जुड़े कई तथ्य सामने आए हैं, जो कुछ सवाल खड़े करते हैं. दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पॉवर मिनिस्टर को फाइल्स नहीं दिखाई जा रहीं हैं. 10 मार्च को दिल्ली के LG ने कैबिनेट सेक्रेटरी को फाइल भेजकर कैबिनेट में बिजली को लेकर संज्ञान लेने की बात कही है. लेकिन 15 दिन हो गए, हमें कोई फाइल नहीं दिखाई गई है.’
आतिशी ने कहा कि ‘LG साहब की बिजली कंपनियों से कोई सांठगांठ है क्या? क्यों LG दफ्तर से आई फाइल को छुपाया जा रहा है? मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल की प्रतिबद्धता दिल्ली की जनता को 24 घंटे फ्री बिजली देने की है. इसलिए इस सांठगांठ को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश दिया है कि दिल्ली के सारे DISCOMS के एकाउंट की CAG से जांच हो. दिल्ली सरकार ने जो पैसा दिया है, उसे इन DISCOMS ने कैसे इस्तेमाल किया? इसकी भी जांच होगी. किसी भी प्रकार की सांठगांठ को रोकने के लिए ये आदेश अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिया जा रहा है.’
‘दिल्ली मॉडल’ पर केरल के मंत्री ने आतिशी को घेरा, झूठ बोलने का लगाया आरोप, AAP नेता ने दिया ये जवाब
दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि ‘ऑडिट यह भी पता लगाएगा कि डिस्कॉम को दी गई सब्सिडी राशि का दुरुपयोग हुआ या नहीं?’ आतिशी ने कहा कि ‘दिल्ली के सीएम और बिजली मंत्री को मुफ्त बिजली की फाइलें नहीं दिखाई जा रहीं हैं. इससे पता चलता है कि कुछ तो गड़बड़ है. ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना को रोकने के लिए उच्च स्तर पर एक बड़ी साजिश रची जा रही है.’
.
Tags: Atishi marlena, CM Arvind Kejriwal, Delhi LG, Free electricity