उन्होंने बताया कि शनिवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत नाबालिग पीड़िता को मुक्त करा लिया. (सांकेतिक फोटो)
नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक किशोरी को अगवा कर उससे रेप (Rape) किया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहास, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच (Medical Examination) के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दनकौर के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दनकौर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी को अंकित नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता से बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि शनिवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत नाबालिग पीड़िता को मुक्त करा लिया.
चिकित्सकीय जांच करवा रही है
सिंह ने बताया कि पुलिस किशोरी की चिकित्सकीय जांच करवा रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने किशोरी से बलात्कार किया था. आरोपी के खिलाफ यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि दनकौर क्षेत्र स्थित एक गांव में कथित रूप से बच्चा चोरी करके भाग रहे युवक को पेड़ से बांधने के बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मुख्य आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के मुताबिक, दनकौर के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कनारसी गांव में बृहस्पतिवार रात को नरेश नामक युवक के छह महीने के बच्चे को अगवा करने के आरोप में नेपाल निवासी ननकू की ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर में जमकर पिटाई की थी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ननकू की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई पाचांग ने थाना दनकौर में नरेश सहित कई लोगों को नामित करते हुए मामला दर्ज करवाया. सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news, Noida Police, Rape, Uttar pradesh news